सरैयाहाट : क्रिसमस दिवस के अवसर पर सरैयाहाट चरकापाथर स्थित संत जेवियर्स एंगलो स्कूल में मंगलवार को सांस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग नृत्य व गीत आदी प्रस्तुत किया और इसके अलावा यीशु के जन्म दिवस का नाटकीय रूपातरंण भी दिखाया गया.
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति कुमारी ने भगवान यीशु के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया और उनके आदशार्े पर चलने की बात कही. स्कूल के एक छात्र गिरीश कुमार ने सांता क्लोज बनकर बच्चो व दर्शको के बीच गिफ्ट दिया और लोगों का मनोरंजन भी किया. मौके पर सिक्किम से आये शिक्षक जुलेट योगी व शिक्षिका नोआमी योगी सहित स्कूल के प्रबंधक जयकृष्ण मिश्रा, हेमंत सिंह, मदनानन्द पत्रलेख, शिल्पी गुप्ता, राहुल कुमारआदि मौजूद थे.