विधायक कोष का 102 करोड़ जमा है बैंकों मेंविभाग ने मंगवाया, तो 14 जिलों से मिली रिपोर्टप्रमुख संवाददातारांची. विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना के करीब 102 करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं. यह राशि उप विकास आयुक्त व उपायुक्तों के एकाउंट में है. इसमें ब्याज की राशि भी है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस अंदेशा पर कि जिलों में राशि पड़ी हुई है, सारे जिलों से रिपोर्ट भेजने को कहा. इसके बाद ही 14 जिलों ने रिपोर्ट भेजी, तो पाया गया कि खाता में 102 करोड़ रुपये पड़ा हुए हैं. इस राशि का उपयोग ही नहीं हुआ है.पड़ा रहा पैसा, नहीं हुआ कोई कामसबसे दिलचस्प बात है कि बैंकों में राशि पड़ी रही और इन पैसे से कोई काम नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि कई विधायकों की अनुशंसा ही नहीं थी. ऐसी स्थिति में काम नहीं कराया जा सका. वहीं कई जगहों पर बिना किसी कारण के राशि पड़ी रही. हालांकि विभाग काम नहीं होने व राशि बैंकों में पड़े रहने के कारण पर भी रिपोर्ट मंगाने की तैयारी कर रहा है. यह देखा जा रहा है कि ऐसी स्थिति क्यों हुई.अभी अन्य जिलों से भी आयेगी रिपोर्टविभाग ने अन्य जिलों से भी रिपोर्ट भेजने को कहा है. उन जिलों से रिपोर्ट आ जाने के बाद यह स्पष्ट होगा कि आखिर कितनी राशि बैंकों में पड़ी हुई है. विभाग इस पर भी रिपोर्ट मंगायेगा कि ये राशि कब से बैंकों में पड़े हुई है या किस-किस वित्तीय वर्ष की राशि है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद बैंकों में जमा वास्तविक राशि का पता चल सकेगा, साथ ही कारणों का भी पता चलेगा.जिन जिलों से आयी रिपोर्टदेवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला-खरसावां व रांची.नोट : रांची जिले में सबसे कम 21 लाख रुपये ही बैंक में थे.
BREAKING NEWS
?????? ??? ?? 102 ????? ??? ?? ?????? ???
विधायक कोष का 102 करोड़ जमा है बैंकों मेंविभाग ने मंगवाया, तो 14 जिलों से मिली रिपोर्टप्रमुख संवाददातारांची. विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना के करीब 102 करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं. यह राशि उप विकास आयुक्त व उपायुक्तों के एकाउंट में है. इसमें ब्याज की राशि भी है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement