24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना : जिला स्कूल में गिरी दीवार

दुमका : उपराजधानी दुमका में मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों में बनाये गये मतगणना हॉल में अत्यधिक भीड़ जुट जाने की वजह से अफरातफरी की स्थिति रही. सुबह-सुबह तकरीबन सवा आठ बजे के करीब जिला स्कूल के मतगणना केंद्र में जब दुमका के मतों की गिनती शुरु हुई, तो मतगणना अभिकर्ताओं की भीड़ से टेबल […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों में बनाये गये मतगणना हॉल में अत्यधिक भीड़ जुट जाने की वजह से अफरातफरी की स्थिति रही. सुबह-सुबह तकरीबन सवा आठ बजे के करीब जिला स्कूल के मतगणना केंद्र में जब दुमका के मतों की गिनती शुरु हुई, तो मतगणना अभिकर्ताओं की भीड़ से टेबल के सामने बनायी गयी बैरिकैडिंग की दीवार गिर गयी.
तगणना के कार्य में लगे कुछ कर्मियों को इससे मामूली चोट भी लगी, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद तकरीबन दो घंटे बाद मतों की गिनती दुबारा शुरु हो सकी. दीवार गिर जाने से उसके मलवे के नीचे मतदान सामग्री दब गयी थी. इसलिए पहले मलवे को हटवाया गया, फिर सफाई के बाद बांस की बैरिकैिउंग करायी गयी, तब जाकर मतों की गिनती को शुरु कराया जा सका. मतदान बाधित रहने से अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्तांओं में आक्रोश देखा गया.
दरअसल चुनाव के दौरान मतगणना के लिए जो निर्माण भवन निर्माण विभाग कराता है, वह स्थायी नहीं होता. ऐसे में उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता. कमजोर दिवार पर बोझ रहने तथा दवाब दिये जाने से यह भरभरा कर गिर गया था. इधर दुमका की ही तरह जरमुंडी के भी मतगणना कक्ष में भारी भीड़ रही. लोगों को घुसने और निकलने तक में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें