Advertisement
पांच साल में नहीं हो सका गोबिंदपुर साहिबगंज सड़क का काम पूरा
बेहद धीमी गति से होता रहा काम, जगह जगह सड़क व पुल पर काम हैं बचे हुए चार में से किसी भी पैकेज में काम पूरा नहीं 7 दिसंबर 2010 को रखी गयी थी आधारशिला आनंद जायसवाल दुमका : संताल परगना के लिए लाईफलाइन कही जाने वाली गोबिंदपुर-साहिबगंज सड़क का काम अब तक पूरा नही […]
बेहद धीमी गति से होता रहा काम, जगह जगह सड़क व पुल पर काम हैं बचे हुए
चार में से किसी भी पैकेज में काम पूरा नहीं
7 दिसंबर 2010 को रखी गयी थी आधारशिला
आनंद जायसवाल
दुमका : संताल परगना के लिए लाईफलाइन कही जाने वाली गोबिंदपुर-साहिबगंज सड़क का काम अब तक पूरा नही हो सका है. जगह-जगह काम बचे हुए हैं. सोमवार 7 दिसंबर 2015 को इस परियोजना की नींव रखे पांच साल पूरे हो गए.
इसी दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था. एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित इअस परियोजना में तब लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही गयी थी. पर भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण अनापत्ति व सरकारी अड़चनों के चलते काम में विलंब होता गया. अभी भी कई किलोमीटर सड़क बनना बाकी है.
90 किलोमीटर में बचा हुआ है काम
मिली जानकारी के मुताबिक गोबिंदपुर से साहिबगंज की इस सड़क परियोजना के तहत 311 किमी सड़क बनायी जानी है. पूरे प्रोजेक्ट को चार पैकेज में बांटकर काम कराया जा रहा है. इसमें से 49 किमी सड़क पर डीबीएम का वर्क भी नहीं हुआ है, जबकि बिटुमिन का फाइनल वर्क 90 किलोमीटर में बचा हुआ है.
प्रधान सचिव खुद कर रहीं मॉनीटरिंग
पांच साल पुराने इस प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति से विभाग व सरकार भी चिंतित है. यही वजह है कि पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव को खुद इसकी मॉनीटरिंग करनी पड़ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन-चार दिनों के अंदर ही एक टीम भी इस प्रोजेक्ट की प्रगति देखने इस क्षेत्र में आयेगी.
छह जिलों को जोड़ती है यह
गोबिंदपुर-साहिबगंज सड़क राज्य के छह जिलों को जोड़ती है. इनमें देश की कोयला राजधानी कहा जाने वाला धनबाद, जामताड़ा, देवघर, उपराजधानी दुमका, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिला शामिल है. साहिबगंज में गंगा पुल बन जाने से यह सड़क पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement