शिकारीपाड़ा : मंदिरों के गांव मलूटी में ऐतिहासिक मंदिर में मां मौलिक्षा के सोना चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दी है. मामले की अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक डी राय ने बताया कि मामले की विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान चल रही है.
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच
सोमवार को फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ सचिन दास ने शिकारीपाड़ा थाना मे मंदिर गेट का टूटा ताला व पत्तर जिससे मौलिक्षा मां के प्रतिमा से खुरच कर त्रिनेत्र, भौंह आदि निकालने में प्रयुक्त किया था, की जांच थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी के समक्ष की. चोरी की इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगी है.