27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? ??????? ??? ?????? ?? ??????????? ?? ???? ?????????

चिरेका में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर जुटे पदाधिकारीनवीनतम तकनीकी उन्नयन पर दिया जोरआईजीबीटी तकनीक पर आधारित रेल इंजनों की विश्वसनीयता बढ़ाने पर पहलविद्युत इंजनों में और अधिक सुधार लाने पर हुई चर्चाफोटो : 27 जाम 08 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर दो […]

चिरेका में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर जुटे पदाधिकारीनवीनतम तकनीकी उन्नयन पर दिया जोरआईजीबीटी तकनीक पर आधारित रेल इंजनों की विश्वसनीयता बढ़ाने पर पहलविद्युत इंजनों में और अधिक सुधार लाने पर हुई चर्चाफोटो : 27 जाम 08 संबोधित करते चिरेका महाप्रबंधक प्रतिनिधि, मिहिजाम चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में विद्युत रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर दो दिवसीस समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय रेलों के मुख्य विद्युत लोको इंजीनियरों एवं वरीय प्रभागीय विद्युत इंजीनियरों तथा अनुसंधान विकास और मानक संगठन लखनऊ के वरीय अधिकािरयों ने विद्युत इंजनों में सुधार लाने पर विचार-विमर्श करने के लिये भाग लिया. बैठक में चिरेका निर्मित थ्री फेज रेल इंजन विशेषकर अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आईजीबीटी तकनीक पर आधारित रेल इंजनों की विश्वसनीयता पर चर्चा की गयी. वहीं मौके पर प्रशासनिक भवन सभा कक्ष में चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने इस बैठक की अध्यक्षता की एवं उपस्थित सभी वरीय अधिकारियों को संबोधित किया. अनुसंधान विकास और मानक संगठन लखनऊ के वरीय कार्यकारी निदेशक ओपी केशरी एवं पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे एवं दक्षिण रेलवे से आये विद्युत इंजीनियरों ने इस बैठक में भाग लिया और अपनी बात रखी. वार्तालाप की कार्यसूची में वास्तविक समस्याओं के साथ-साथ नवीनतम तकनीकी उन्नयन के बारे में भी जानकारी बांटी गयी. रेलवे अधिकारियों के अलावा आईजीबीटी कन्वर्टर्स के प्रतिष्ठित निर्माताओं के प्रतिनिधि भी इस बैठक में भाग लेंगे. महाप्रबंधक ने चिरेका निर्मित विद्युत इंजनों की विश्वसनीयता में सुधार की दिशा में सभी क्षेत्रीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स के योगदान की प्रशंसा की. चिरेका ने सभी रेलों को रेलइंजनों के रख-रखाव एवं विश्वसनीयता में सुधार करने के लिये उठाये गये कदमों से अवगत कराया एवं सभी रेलों द्वारा प्रस्तुत विचार और विश्वसनीयता संबंधित विषयों को नोट किया. मौके पर भारतीय रेल पैसेंजर गाड़ियां सुचारू एवं समय पर चलाने एवं मालगाड़ियों द्वारा अधिक से अधिक माल वाहन की क्षमता का उपयोग हेतु विश्वसनीयता विद्युत इंजनों का निर्माण पर जोर दिया गया. चिरेक महाप्रबंधक श्री तायल ने क्षेत्रीय रेलों के प्रयोक्ताओं के साथ और अधिक विचार-विमर्श करने पर बल दिया ताकि चिरेका रेलवे के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें