27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ?????? ?? 21 ???????? ??? ?? ???? ??????? ???

पंचायत चुनाव// मसलिया के 21 पंचायतों में आज डाले जायेंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियामसलिया प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 पंचायत में शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड क्षेत्र में 84222 मतदाताओं ने तीन जिला परिषद, 21 मुखिया, 25 पंचायत समिति व 165 वार्ड […]

पंचायत चुनाव// मसलिया के 21 पंचायतों में आज डाले जायेंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियामसलिया प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 पंचायत में शनिवार को वोट डाले जायेंगे. इसे लेकर प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रखंड क्षेत्र में 84222 मतदाताओं ने तीन जिला परिषद, 21 मुखिया, 25 पंचायत समिति व 165 वार्ड सदस्य के लिए वोट डाले जायेंगे. वोट डालने जायेंगे बलियाजोड़ मसलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बलियाजोड़ पंचायत के दुखियाडीह गांव के 112 मतदाताओं को वोट देने के लिए 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा. इस संबंध में मिठुन यादव, रबिन यादव, गोपन मोहली, लखन मोहली, छाया देवी, अन्नवाला देवी, अरूण महतो आदि मतदाताओं ने बताया कि वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव पर दुखियाडीह गांव को केवल एक किलोमीटर दूर खरना में रखा गया था. लेकिन इस बार के पंचायत चुनाव में 3 किलोमीटर दूर जंगल झाड़ी पार करके बलियाजोड़ बूथों के साथ जोड़ दिया गया है. जिस कारण बूढ़े व छोटे बच्चे की मां को भी वोट देने में काफी परेशानी होगी. जबकि विधानसभा चुनाव में भी दुखियाडीह गांव को सात किलोमीटर दूर चित्रसनी गांवों के साथ जोड़ दिया गया है.मसलिया व रानीश्वर में प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मांगा वोटमसलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को भी प्रत्याशियों ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया. प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सहदेव मरांडी ने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. दौरे में मेघनाद साहा,ताला मरांडी,राजीव कुमार दास,गौरा चांद मंडल,युनुस मियां आदि शामिल थे. इधर रानीश्वर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क किया. चुनाव प्रचार अभियान के समाप्त होने के बाद भी शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को बैलट पेपर का रंग तथा चुनाव चिह्न् के बारे में भी बता रहे हैं……………….कई स्कूलों में पठन-पाठन ठपरानीश्वर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों में पठन पाठन कार्य ठप हो गयी है. यह स्थिति एक शिक्षकवाले स्कूलों में हुई हैं, जहां के शिक्षकों का चुनाव में ड्यूटी दे दी गई है. वैसे स्कूलों में पठन-पाठन ठप हो गया है. दूसरे चरण के पंचायत चुनाच के लिए शुक्रवार से ही शिक्षक चुनाव कार्य के लिए चले गये हैं, जिससे स्कूलों में शुक्रवार को पठन पाठन-ठप रहा. ……………… चोरी छिपे खूब बिके शराबरानीश्वर. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दिये जाने के बावजूद शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब की चोरी छिपे बिक्री हुई. मिली जानकारी के अनुसार कई लाइन होटलों, पान दुकानों व स्टेशनरी की दुकानों में चोरी छिपे शराब की बिक्री हुई है. ……………….सरैयाहाट में तेज हुआ प्रचार-प्रसारसरैयाहाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है और लगातार चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस दौरान विभिन्न पदों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कई लुभावने गीत संगीत बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर का प्रयोग किया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को मटिहानी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रंजू देवी के समर्थन ने एक मोटरसाईकिल जुलूस निकालकर मटिहानी, चिचहारा, जियाजोर, अमघट्टा होते हुए पुरे पंचायत के सभी गांवो का भ्रमण किया और लोगों से रंजू देवी के पक्ष में वोट देने की अपील की………………….फोटो27 सरैयाहाट 2रैली निकालते प्रत्याशी के समर्थक……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें