कैम्पस/2// नहीं खुल सका विवि का ताला// सर्टिफिकेट लेने पहुंच रहे छात्रों की बढ़ी मुश्किलें दुमका. सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर स्थित कार्यालय में छात्र संयोजक मंडली द्वारा छह नवंबर को की गयी तालाबंदी 20 नवंबर को भी जारी रही. ताला नहीं खुलने से कैंपस में सन्नाटा पसरा रहा. कई छात्र जो दूसरे जगहों से प्रमाण पत्र के लिए लंबी दूरी तय कर पहुंचे थे, उन्हें काफी निराशा हुई. कुछ छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन के वरीय अधिकारियों तक भी पहुंचे, लेकिन तालाबंदी से प्रमाण पत्र जारी न कर पाने की विवशता का उन्होंने हवाला दिया. 23 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंगदुमका: उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव 23 नवंबर को तमाम विवि के कुलपतियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करेंगे. इस दौरान 13 बिंदुओं पर मुख्य रूप से समीक्षा होगी, जिनमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, आधारभूत संरचना व शौचालय निर्माण से संबंधित स्वीकृत परियोजनाएं, वेतन निर्धारण से संबंधित मामले को लेकर 12 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस, एसकेएम विवि से संबंधित फोरेस्ट क्लीयरेंस, महिला कॉलेजों के संचालन, सकेंड शिफ्ट में कक्षाएं, रुसा से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र व डीपीआर तथा सीबीसीएस को लेकर किये गये अनुपालन पर रिपोर्ट ली जायेगी.कुलसचिव ने लिखा एसपी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र/ कहा: कॉलेज की समस्याएं अपने स्तर से ही सुलझाएंसंवाददाता, दुमकाबीएड में नामांकन को लेकर चल रहे विवाद तथा विश्वविद्यालय में की गयी तालाबंदी के मामले में कुलसचिव ने एक पत्र एसपी कॉलेज के प्राचार्य को भेजा है तथा कॉलेज की समस्याओं को उन्हें अपने स्तर से सुलझाने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के कार्य में विघ्न डालने की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जानी चाहिए. अकारण बार-बार धरना प्रदर्शन व तालाबंदी से विवि का कार्य बाधित होता है. परीक्षा का सत्र अनियमित होता है तथा पठन-पाठन व आवश्यक परिपत्रों के रख-रखाव में भारी कठिनाई होती है……..छात्रों की मांग पर विवि ने किया स्थिति स्पष्टकुलसचिव ने इस पत्र में तथाकथित छात्र संयोजक मंडली की मांगों पर स्थिति स्पष्ट की है तथा छात्रों को उससे अवगत कराने को कहा है. एसपी कॉलेज के प्राचार्य को दिये गये आदेश में कहा गया है कि एनसीटीई ने दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अनुमति सत्र 2015-16 के लिए ही है. 44 हजार की फी छात्रों के मांग के अनुरूप निर्धारित हुई है. पारदर्शिता के साथ मेधासूची का प्रकाशन हुआ है और बीएड नामांकन की सारी जिम्मेदारी संबंधित प्राचार्यो को दी गयी है.बीएड में सीट की संख्या बढ़ाने के लिए एनसीटीई ही एकमात्र सक्षम प्राधिकार है.समेकित बीएड चलने की अनुमति विवि प्रशासन नहीं दे सकता.विवि प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि 2015 की कई परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है. रिजल्ट भी 60 दिनों के अंदर जारी किया जा रहा है. विवि प्रशासन का कहना है कि आर्किटेक्ट एटलियर के साथ सिंडिकेट ने एकरारनामा रद्द कर दिया है तथा उनसे भुगतान की गयी राशि की मांग की गयी है. मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. इसलिए उस नक्शे को अपनाने के लिए दवाब बनाना न केवल अनुचित हैख् बल्कि यह न्यायिक प्रक्रिया में उल्लंघन करने का प्रयास भी है.विवि ने एकेडेमिक व स्पोर्ट्स कैलेंडर प्रकाशित कर दिये जाने की बात कही है.
BREAKING NEWS
??????/2// ???? ??? ??? ???? ?? ????//
कैम्पस/2// नहीं खुल सका विवि का ताला// सर्टिफिकेट लेने पहुंच रहे छात्रों की बढ़ी मुश्किलें दुमका. सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के दिग्घी परिसर स्थित कार्यालय में छात्र संयोजक मंडली द्वारा छह नवंबर को की गयी तालाबंदी 20 नवंबर को भी जारी रही. ताला नहीं खुलने से कैंपस में सन्नाटा पसरा रहा. कई छात्र जो दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement