21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???? ?? ?????? ???? ?? ???? ?????, ?? ???

बेकाबू ट्रक ने जुगाड़ ठेला को मारी टक्कर, दो मरे दो की हालत गंभीर प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने जुगाड़ ठेला को टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रक पलट गया. इससे ठेले पर बैठे चार लोग दब गये. धान की बोरियों व ट्रक के […]

बेकाबू ट्रक ने जुगाड़ ठेला को मारी टक्कर, दो मरे दो की हालत गंभीर प्रतिनिधि, हंसडीहाहंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के पास लाइन होटल के समीप एक ट्रक ने जुगाड़ ठेला को टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रक पलट गया. इससे ठेले पर बैठे चार लोग दब गये. धान की बोरियों व ट्रक के डाले से दब कर दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में धनकुट्टा का रामे हेंब्रम तथा शत्रुघ्न पासी है. रामे सरैयाहाट अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं शत्रुघ्न पासी की मौत कुरमाहाट के पास हो गयी. शत्रुघ्न को तो आधे घंटे की मशक्कत के बाद बोरियों के बीच से निकाला गया था. वहीं इस हादसे में पवन मांझी ग्राम जियापानी, थाना रामगढ़ एवं शंभु मांझी ग्राम जमजोरी का बुरी तरह घायल हुए हैं.बेकाबू ट्रक ने ठेला को चपेटे में लिया प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रक (डब्ल्यूबी 41बी 9237) काफी तेज गति से दुमका की ओर जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने ठेला को अपने चपेट में ले लिया़ घायल सभी व्यक्ति गंगवारा हाट से खेती कार्य के लिये हल, जुआट इत्यादि खरीद कर घर आ रहे थ़े घटना की खबर मिलने बाद हंसडीहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची़ इसके बाद सभी घायलों को ईलाज के लिये सरैयाहाट ले जाया गया़ जहां दोनों को बेहतर इलाज रेफर कर दिया गया है़ एक के अब भी दबे होने की आशंकाजो घायल हैं, उनलोगों ने ठेले पर पांच व्यक्ति होने की बातें कही थी, पर घटना स्थल पर चार व्यक्ति ही मिल़े लोग एक व्यक्ति को अभी भी दबे होने की आशंका जता रहे है़ घटना स्थल पर हंसडीहा थाना के एसआइ जयशंकर भगत, गणेश चौधरी बने हुए थे. समाचार लिखे जाने तक ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति की आशंका को लेकर पुलिस धान के बोरे को हटवाने में लगी थी. नो इंट्री खुलने के बाद तेजी से निकलते हैं ट्रकदुमका में एनो इंट्री खुलने के बाद भारी तादाद में ट्रक निकलते हैं. इन ट्रकों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने की होड़ रहती है. यही वजह है कि इस मार्ग पर ट्रकों की चपेट में आने से सड़क हादसे कुछ अधिक ही हो रहे हैं………….फोटोहंसडीहा 1/2/3/4…………..फुरकान भी पहुंचे मोतीलाल के घरबीते दिन ट्रेलर की चपेट में आकर जान गंवा देने वाले मोतीलाल मंडल के परिवार वालो से मिलने के लिये पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उनके घर पहुंचे व सांत्वना दिया. उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को बदले की भावना से प्रेरित बताया और कहा कि बेगुनाहों को इस मामले में घसीटना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपने रवैये में सुधार करे और बदले की भावना से कार्य नहीं करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें