24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???????? ?? ???? ???? ?? ??? ???????

छठ व्रतियों ने किया फलों की खूब खरीदारी फोटो : 16 जाम 03 खरीदारी करते लोग.प्रतिनिधि, मिहिजामछठ पर्व के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने परंपरागत तरीके से खरना का विधि विधान से पूजन किया. व्रतियों ने पवित्र आम की लकड़ियों, नये अन्न, गुड़, चावल का खीर, गेहूं की रोटी का प्रसाद पकाया और श्रद्धालुओं […]

छठ व्रतियों ने किया फलों की खूब खरीदारी फोटो : 16 जाम 03 खरीदारी करते लोग.प्रतिनिधि, मिहिजामछठ पर्व के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने परंपरागत तरीके से खरना का विधि विधान से पूजन किया. व्रतियों ने पवित्र आम की लकड़ियों, नये अन्न, गुड़, चावल का खीर, गेहूं की रोटी का प्रसाद पकाया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. मौके पर प्रसाद लेने वालों का तांता देर रात तक व्रतियों के यहां लगा रहा. इसी के साथ व्रतियों का अखंड निरजला उपवास भी शुरू हो गया जो बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के बाद पारण के साथ संपन्न होगा. मंगलवार को व्रति पहला अर्घ्य देंगे. पर्व को लेकर बाजारों में आम दिनों की तुलना में काफी चहल-पहल रही. लोग छठ व्रत की सामग्री आदि की खरीदारी करने में व्यस्त दिखे. बाजार में पूजन सामग्री एवं फलों की खरीद को लेकर काफी गहमागहमी सोमवार को देखा गया. भीड़ इतनी थी की सड़क पर पैदल चलना भी सहज नहीं हो पा रहा था. स्टेशन रोड पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में फल विक्रेताओं ने सड़क किनारे अपनी दुकानें लगा रखी हैं. इसके अलावा पूजन साम्रगियों की दुकानें भी काफी संख्या में लगी हैं. पर्व के मद्देनजर फल विक्रेताओं ने भी भारी मात्रा में फलों का स्टॉक कर रखा है. जिससे लोगों को अपनी जरूरत के मुताबिक फल उपलब्ध हो सके. नारियल, सेव, केला, ईख, ढाभ नींबू, बद्धि, आलता, बेर, पानी फल, संतरा, हल्दी, मूली, पंचमेवा, धूप आदि की दुकानें सजी रही. दुकानदारों के मुताबिक बाजार का भाव अन्य दिनों की तरह सामान्य है. पूजा को लेकर बाजार भाव में तेजी का रूख नहीं अपनाया है, लेकिन महंगाई की मार से परेशान लोगों के लिए मौजूदा बाजार भाव भी महंगा साबित हो रहा है. सोमवार को सेव 60 से 80 रुपये किलो, नारंगी 40 रुपये किलो, केला 35 से 40 रुपये दर्जन, डाब 20 रुपये प्रति पीस, पानीफल 60 प्रति किलो, सुखा नारियल 20 से 25 रुपये प्रति पीस, गन्ना 20 रुपये प्रति पीस की दर से बाजार में बिक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें