27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???? ?? ??? ?? ???? ?????? ?????

स्मृति दिवस पर याद की गयीं सिस्टर वालसा संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के विजयपुर स्थित कब्रगाह में सिस्टर वालसा का शहादत दिवस अनुष्ठानपूर्वक मनाया गया. अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व व शहादत पर चरचा की गयी. मौके पर मसीही समाज के धर्मपुरोहितों ने प्रार्थनाएं की तथा उनके कब्र पर फूल […]

स्मृति दिवस पर याद की गयीं सिस्टर वालसा संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के विजयपुर स्थित कब्रगाह में सिस्टर वालसा का शहादत दिवस अनुष्ठानपूर्वक मनाया गया. अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व व शहादत पर चरचा की गयी. मौके पर मसीही समाज के धर्मपुरोहितों ने प्रार्थनाएं की तथा उनके कब्र पर फूल मालाएं अर्पित कर तथा मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मुख्य रुप से पहुंचे लिट्टीपाड़ा के विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने कहा कि सिस्टर वालसा ने इस क्षेत्र के आदिवासियों के लिए जो संघर्ष किया तथा अपनी जान न्यौछावर की, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने पर पर बल दिया. डॉ मुमरू ने कहा कि सिसटर वालसा ने आदिवासियों में शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया था. वास्तव में आदिवासियों को अपने अधिकार को पाने के लिए शिक्षित होना होगा. कार्यक्रम में राजमहल पहाड़ बचाओ आंदोलन समिति के तमाम सदस्यों के साथ-साथ सोना संताल समाजल समिति बांझी साहिबगंज के ताला हांसदा व फादर टोम के अलावा मसीही समाज के फादर जेवियर जयराज, फादर जेवियर नूरबू, फादर सोलोमन व रॉबर्ट लकड़ा सहित कई लोग मौजूद थे……………….15 दुमका 18 से 22 तक……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें