हादसा. अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया के आमगाछी पंचायत अर्न्तगत कल्होड़िया गांव में एक व्यक्ति के घर में आग लग गई. जिससे गृह मालिक को हजारों की क्षति हुई है. यह घटना मंगलवार करीब 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कल्होड़िया गांव के शिवनंदन राय के मकान में आग लग जाने से घर में रखे दो साईकिल, दो चौकी,जल मशीन,दो बोरा चावल, छह बोरा धान, कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये हैं. गृह मालिक शिवनंदन राय ने बताया कि घर के पिछे रखे पुआल से आग लगनी शुरू हुई और धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. आग की लपटे इतनी तेज थी कि आनन-फानन में ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था की तब तक घर जल चुका था. इस अगलगी में एक पशु शेड भी जल गया है. हालांकि ग्रामीणों ने लगातार चापानल से पानी मारकर दूसरे घरों को जलने से बचा लिया. घटना के वक्त उस समय परिवार के लोग खेत में धान काटने के लिये चले गये थ़े आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. ……………….फोटो10 दलही 1 व 2 आगजनी के पीड़ित परिवार व जलाकर राख घर……………….
?????. ????? ??? ?????? ?? ??????? ???? ???
हादसा. अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख प्रतिनिधि, दलाहीमसलिया के आमगाछी पंचायत अर्न्तगत कल्होड़िया गांव में एक व्यक्ति के घर में आग लग गई. जिससे गृह मालिक को हजारों की क्षति हुई है. यह घटना मंगलवार करीब 10 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार कल्होड़िया गांव के शिवनंदन राय के मकान में आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement