24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ????? ??? ?? ??? ???? ??? 663 ???????

पंचायत चुनाव// तीसरे चरण के लिए चौथे दिन 663 नामांकन जिला परिषद के लिए जूली यादव सहित आठ ने भरा परचा संवाददाता, दुमकातीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथें दिन कुल 663 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 8 अभ्यर्थी ने नामांकन किया है, जिसमें […]

पंचायत चुनाव// तीसरे चरण के लिए चौथे दिन 663 नामांकन जिला परिषद के लिए जूली यादव सहित आठ ने भरा परचा संवाददाता, दुमकातीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथें दिन कुल 663 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 8 अभ्यर्थी ने नामांकन किया है, जिसमें जामा से 3, जरमुंडी से 5 एवं सरैयाहाट से 0 ने अपना नामांकन दाखिल किया. जामा के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 से सेलेस्टिन हांसदा, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 से रामदास मुमरू तथा कोर्नेल्युस टुडू, जरमुंडी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से जूली यादव, विभा देवी, पूर्णिमा देवी, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से मो तनवीर आलम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से विभीषण यादव ने नामांकन किया. वहीं सरैयाहाट प्रखंड से जिला परिषद् सदस्य पद के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया.इधर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 85 नामांकन हुए. जिसमें जामा से कुल 36, जरमुंडी से 25 तथा सरैयाहाट से 24 ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए कुल 101 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये,जिसमें जामा से 48, जरमुण्डी से 24 तथा सरैयाहाट से 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. सबसे अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 469 नामांकन पर्चे दाखिल किये गये जिसमें जामा से 157, जरमुंडी से 128 तथा सरैयाहाट से 184 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है……………10 दुमका 01…………..नामांकन के लिए जाती जूली यादवपंचायत चुनाव/ जिप के दो अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापससंवाददाता, दुमकाजिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता उदय प्रताप ने दूसरे चरण में दुमका, मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों से निर्धारित व्यय सीमा के अन्दर ही व्यय करने का निर्देश दिया. साथ ही व्यय का लेखा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संधारित करने की बात कही. उन्होने बतलाया कि द्वितीय चरण में दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी मसलिया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से सुशील सोरेन तथा रानीश्वर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से रानू बीबी हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने बतलाया कि नामांकन वापसी कार्य की बारीकी से समीक्षा की जा रही है ताकि कोई भी अभ्यर्थी किसी के दबाव या बहकावे में आकर अपना नामांकन वापस न लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें