21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ???-1// ??????? ?? ???? ????-????? ??? ????

प्रमुख खबर-1// छात्रों ने जड़ा विवि-कॉलेज में तालाकेंद्रीयकृत तरीके से मेधा सूची जारी करने की मांग पर अड़े प्रतिनिधि, दुमकाएक बार फिर बीएड में दाखिला प्रकरण को लेकर छात्रों ने न सिर्फ एसपी कॉलेज, पीजी सेंटर बल्कि विवि के दिग्घी कैंपस में भी अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया है. इन छात्रों की मांग थी […]

प्रमुख खबर-1// छात्रों ने जड़ा विवि-कॉलेज में तालाकेंद्रीयकृत तरीके से मेधा सूची जारी करने की मांग पर अड़े प्रतिनिधि, दुमकाएक बार फिर बीएड में दाखिला प्रकरण को लेकर छात्रों ने न सिर्फ एसपी कॉलेज, पीजी सेंटर बल्कि विवि के दिग्घी कैंपस में भी अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया है. इन छात्रों की मांग थी कि विवि प्रशासन बीएड में दाखिले के लिए केंद्रीयकृत रूप से पांचों कॉलेज के लिए एक मेधा सूची प्रकाशित करे. उनका कहना था कि विवि प्रशासन ने वार्ता के दौरान जो आश्वासन दिया था, उससे कहीं अधिक सीटें बाहरी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दी गयी है. जबकि विवि प्रशासन को अन्य विवि से उत्तीर्ण के लिए 10 प्रतिशत, अपने विवि से उत्तीर्ण सामान्य छात्रों के लिए 40 प्रतिशत, एसटी छात्रों के लिए 26 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 14 प्रतिशत, एससी के लिए 9 प्रतिशत एवं नि:शक्तों के लिए 1 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए. विरोध प्रदर्शन व तालाबंदी के इस आंदोलन में अनिल कुमार मरांडी, मारकूस मरांडी, प्यारेलाल बेसरा, तापस सोरेन, रवींद्र मरांडी, कमलेश हांसदा, कालेश्वर टुडू, विमल हांसदा, पलटन मुमरू आदि शामिल थे. मेधा सूची में एकरूपता नहीं : श्यामदेवछात्र संयोजक मंडली के श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि सभी पांच कॉलेजों ने अलग-अलग सूची प्रकाशित की है, पर किन्हीं में एकरूपता नहीं है. पूर्व में हुई वार्ता में तय शर्तों के अनुरूप भी यह मेधा सूची प्रकाशित नहीं की गयी है. दूसरे कॉलेजों में किसी तरह का विरोध नहीं : वीसीवीसी डॉ कमर अहसन ने कहा है कि एसपी कॉलेज को छोड़ कहीं कोई विरोध नहीं हुआ. विवि की कोशिश है कि कॉलेजों की ऑटोनोमी को कमजोर नहीं किया जाय, बल्कि मजबूती प्रदान की जाय. उन्हें सही तरीके से काम करनें की पूरी छूट मिले. लगता है कि जिनका नाम सूची में नहीं आया, वे गलत तरीके से इंट्री करने की कोशिश कर रहे हैं. विधिवत प्रवेश परीक्षा ली गयी है व मेधा सूची जारी हुई है, इसलिए छात्रों को भी विधिवत नामांकन में सहयोग करना चाहिए………..फोटो6 दुमका 01/02……….एसपी कॉलेज में कामकाज ठप कराते छात्र संयोजक मंडली के सदस्य तथा बाहर निकलते प्रोवीसी……….कैम्पस// ट्रांसफर कमेटी बनायी गयीदुमका. सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुरमू के दिशा निर्देश पर स्थानांतरण समिति का गठन कर दिया गया है. इस समिति में कुलपति डॉ कमर अहसन, प्रतिकुलपति प्रो डॉ एसएन मुंडा, इतिहास विभाग के वरीय शिक्षक डॉ जे दास, एसपी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ रेणुकानाथ, प्रोक्टर डॉ शमशादुल्लाह शामिल किये गये हैं. कुलसचिव डॉ पीके घोष सदस्य सचिव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें