17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? 1 ????? ??? ???? ???? ?????? ?? ????? ???

पंचायत चुनाव 1 जिनके पास होगा विजन उन्हें ही देंगे वोट प्रतिनिधि, हंसडीहात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार मतदाता और प्रत्याशी दोनों अपने भाग्य की आजमाईस में लगे हैं. जहां प्रत्याशी जनता से कई विकास कार्य करने के वायदे कर रहे हैं, वहीं मतदाता ने भी इस चुनाव में कुछ अच्छा करने की ठानी है. […]

पंचायत चुनाव 1 जिनके पास होगा विजन उन्हें ही देंगे वोट प्रतिनिधि, हंसडीहात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार मतदाता और प्रत्याशी दोनों अपने भाग्य की आजमाईस में लगे हैं. जहां प्रत्याशी जनता से कई विकास कार्य करने के वायदे कर रहे हैं, वहीं मतदाता ने भी इस चुनाव में कुछ अच्छा करने की ठानी है. हंसडीहा प्रखंड के मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे उसे अपना मत देंगे, जिसके पास विजन हो और वे गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो. मतदाताओं ने भी इस बार कुछ ऐसा करने की सोंची है, जिससे उन्हें पिछली गलती दोहराने का मलाल ना हो और इतने दिनों तक जो ना हो सका वह अब मुमकिन हो. हंसडीहा के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों के लोग इस बार चुनाव को गांव व पंचायत का भाग्य समझ रहे हैं, इसलिये वह शिक्षित, कर्मठ व योग्य प्रत्याशी को ही गांव के सरकार की कमान संभालने की सोंच रहे हैं, ताकि गांव का अपेक्षित विकास संभव हो. कहते हैं मतदाता ‘जनप्रतिनिधि को जनता की समस्याओं पर ध्यान रहे और वे विकास का कार्य कर लोगों को सभी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करायें. अब तक गांव में इस चुनाव के माध्यम से कई जनप्रतिनिधि बने, लेकिन अपेक्षित विकास नहीं हुआ है.- हरिनंदन जायसवाल‘ इस बार मेरा मत उस जनप्रतिनिधि के लिए होगा, जो जरूरतमंदो के काम आ सके और पंचायत के हर कस्बे व गांवों का विकास हो. ग्रामीण किसानों को बेहतर सुविधा मिले, ताकि वह रोजगार के अभाव में अपने घर को छोड़कर कहीं नहीं जाय.’ – जीवन प्रसाद मंडल‘ लोगों को मत देने का अधिकार मिला है, जिससे वे अपने गांव का भग्य बना सकते हैं, इसके लिए वैसे जनप्रतिनिधि को चुनना होगा, जो शिक्षित हो और पंचायत स्तर पर नियम कानून की समझ रखता हो तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाये.’- पूजा कुमारी‘मैं इस बार ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहूंगा, जिसके पास विजन हो और वे गांव के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो. गांव के सभी ग्रामीणों व खासकर किसानों का ज्यादा ख्याल रखें. ताकि गांव में अच्छी खेती हो और सिंचाई के अभाव में उन्हें आर्थिक क्षति का बोझ ना उठाना पड़े.’ – मुरारी प्रसाद कापरी……………………….फोटो03 हंसडीहा 1,2,3 व 41. हरिनंदन जायसवाल2. जीवन प्रसाद मंडल3. पूजा कुमारी 4. मुरारी प्रसाद कापरी………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें