पंचायत फैक्ट// पंचायत चुनाव शिकारीपाड़ा को बदलने का सुअवसर प्रखंड का फैक्ट फाइल2010 मे कुल मतदाता- 70, 847महिला मतदाता- 35, 341 . एवं पुरुष – 35,5062015 मे कुल मतदाता- 83, 096 महिला – 42, 026. पुरुष- 41,070.कुल वार्ड सदस्य का पद- 266.कुल मुखिया का पद- 22कुल पंचायत समिति सदस्य का पद- 26 कुल जिला परिषद सदस्य का पद – 03प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ापंचायत चुनाव की तारीखें तय हो गयी है या दूसरे शब्दो मे कहें तो देश समाज की शुरूआती सीढ़ी पर प्रजातंत्र पर्व के कलश स्थापना की घड़ी आ गयी है नि:संदेह पंचायती राज का पहले चुनाव में इसका आशा के अनुरूप विकास नहीं हो सका है. लेकिन बीते 5 वर्षो में हमे इतना एहसास तो हो ही गया है, कि पंचायती राज ही वह प्रकाश स्तंभ है, जो हमारे गांवो मे सदियों से व्याप्त पिछड़ेपन के अंधियारे को मिटा सकता है. यह तभी संभव है जब मतदाता चुनाव को संजीदगी से लेंगे. लाभ या हानि, राग, द्वेष आदि से उपर उठकर अपने प्रतिनिधि को महज औपचारिक रस्म न समझकर विकास की जरूरत समङोंगे और मतदान के दिन अपना मत देंगे. ‘ गांव की सरकार बनाने का एक उत्तम अवसर पंचायत चुनाव के रूप में आ रहा है. इसमें मतदाता को जागरूक होकर स्वच्छ छवि वाले योग्य उम्मीदवार चुनने के लिए निश्चित रूप से मतदान करना चाहिए .ताकि इतने दिनों से उपेक्षा का दंश झेल रहे पंचायतों को विकास नसीब हो पोरेश चन्द्र साहा, सेवानिवृत शिक्षक‘चुनाव कोई भी हो मतदान करना महत्वपूर्ण होता है. गांव. कस्बे के लोग विकास की योजना स्वयं बना सकते हैं. इस चुनाव से ग्राम सभा को योजना बनाने तथा उसे कार्यान्वयन करने का अधिकार मिलता है. अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए.समीर कुमार साहा, समाजिक कार्यकर्ता‘पंचायत चुनाव मे उम्मीदवार को नजदीक से परखने का मौका मिलता है. मतदाता जागरूक होकर योग्य, कर्मठ, विवेकशील, प्रतिनिधि चुनें. ताकि अब यहां सिंचाई की बेहतर व्यवस्था हो और किसानों को पलायन ना करना पड़े.’राम नारायण भगत‘पंचायत चुनाव में ही मत की ताकत का प्रत्यक्ष अहसास होता है. इस क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क की घोर समस्या हैं, जिसे आज तक कभी दुरूस्त नहीं जा सका है.’ मथिएस मुरमू ‘गांव के मतदाताओं के लिए पंचायत चुनाव ही जिसके माध्यम से वे अपने पंचायत और उसमें बसे छोटी छोटी गांवों का मूलभूत विकास कर सकते हैं.’ देवाशीष सरकार, सेवानिवृत बैंक कर्मी ‘गाँव के विकास किये बिना देश के विकास की कल्पना अधूरी है. गांव के विकास के लिए पंचायत चुनाव उचित अवसर है. युवा गांव की सरकार बनाने मे अहम भूमिका निभाय और गांव की सरकार बनाने में भूमिका निभाये. विश्वजीत गुप्ता……………………………फोटो 02 शिकारीपाड़ा 5, 6, 7, 8, 9 व 105.पोरेश चन्द्र साहा6. समीर कुमार साहा7. मथिएस मुरमू 8. देवाशीष सरकार9. विश्वजीत गुप्ता10. राम नारायण भगत……………………….
BREAKING NEWS
?????? ?????// ?????? ????? ??????????? ?? ????? ?? ??????
पंचायत फैक्ट// पंचायत चुनाव शिकारीपाड़ा को बदलने का सुअवसर प्रखंड का फैक्ट फाइल2010 मे कुल मतदाता- 70, 847महिला मतदाता- 35, 341 . एवं पुरुष – 35,5062015 मे कुल मतदाता- 83, 096 महिला – 42, 026. पुरुष- 41,070.कुल वार्ड सदस्य का पद- 266.कुल मुखिया का पद- 22कुल पंचायत समिति सदस्य का पद- 26 कुल जिला परिषद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement