व्यवस्था से खिन्न ग्रामीण उतरे सड़क पर कम अनाज मिलने पर भड़के लाभुक, किया सड़क जामप्रतिनिधि, गोपीकांदरगोपीकांदर प्रखंड के ग्रामीणों ने दुर्गापुर चौक के पास सोमवार को दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लाल कार्डधारी लाभुकों का आरोप है कि पीडीएस दुकान द्वारा उन्हें कम अनाज दिया जा रहा है. दुर्गापुर गुलाब बाहा स्वयं सहायता समूह के पीडीएस दुकान पर लाल कार्डधारियों को निर्धारित से कम अनाज दिया गया. जिससे वे भड़क गये और जमकर हंगामा किया, बाद में सड़क जाम कर और समूह पर कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर समूह के खिलाफ नारेबाजी की और सभी वाहनों को रोककर रखा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सड़क जाम की सूचना पाकर लिट्टीपाड़ा विधायक डा अनिल मुरमू जामस्थल पर पहुंचे और कार्डधारियों की समस्याएं सुनी. इसके बाद उन्होंने एमओ से संपर्क कर पीडीएस दुकान की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने इन समस्याओं का समाधान रद्द करने तथा दोषी पाये जाने पर उक्त पीडीएस की अनुज्ञप्ति रद्द करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया और वाहनों की परिचालन शुरू हुई. …………………फोटो02 गोपीकांदर 1 व 2सड़क जाम करते लाभुक व जामस्थल पर लाभुकों की सूची देखते विधायक…………………विद्युत आपूर्ति ठप, 3 घंटे रही सड़क जामप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाइधर शिकारीपाड़ा में बिजली की आपूर्ति ठप रहने के विरोध में ग्रामीणों ने दुमका रामपुरहाट मार्ग को जाम रखा. आये दिन विद्युत आपूर्ति में उत्पन्न हो रही समस्या को लेकर पिनरगडिया के ग्रामीणों ने दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ को सुबह 7.30 बजे जाम कर दिया. ग्रामीण लगातार नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग कर रहे थे और कड़ा आश्वासन मिलने तक जाम को बरकरार रखा. इस दौरान किया सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा तार जोड़कर शीघ्र विद्युत आपूर्ति कराने का आश्वाशन दिया गया, जिसके बाद 10.30 बजे जाम हटाया गया. उल्लेखनीय है कि चायपानी और रामगढ़ के बीच करीब 3 किलोमीटर तक मेन लाइन में तीन फेज तार की चोरी हो गयी थी, जिससे करीब 90 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है.
BREAKING NEWS
???????? ?? ????? ??????? ???? ???? ??
व्यवस्था से खिन्न ग्रामीण उतरे सड़क पर कम अनाज मिलने पर भड़के लाभुक, किया सड़क जामप्रतिनिधि, गोपीकांदरगोपीकांदर प्रखंड के ग्रामीणों ने दुर्गापुर चौक के पास सोमवार को दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लाल कार्डधारी लाभुकों का आरोप है कि पीडीएस दुकान द्वारा उन्हें कम अनाज दिया जा रहा है. दुर्गापुर गुलाब बाहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement