24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? 2//??????????? ??? ??? ???? ??????

जयंती 2//शिकारीपाड़ा में चला सफाई अभियान प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकरीपाड़ा में नेहरु युवा क्लब, सहयोगी मित्र समाजसेवी एवं हैप्पी क्लब द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से क्लब में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पोरेश चन्द्र साहा तथा समी सदस्यों ने लौहपुरूष के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा […]

जयंती 2//शिकारीपाड़ा में चला सफाई अभियान प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकरीपाड़ा में नेहरु युवा क्लब, सहयोगी मित्र समाजसेवी एवं हैप्पी क्लब द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से क्लब में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पोरेश चन्द्र साहा तथा समी सदस्यों ने लौहपुरूष के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बच्चों के बीच सरदार पटेल के जीवनी से संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर शिकारीपाड़ा बाजार से लेकर प्रखंड मैदान तक सफाई अभियान भी चलाते हुए ग्रामीणों से गांव को साफ सुथरा रखने की अपील की. मौके पर सहयोगी मित्र के अध्यक्ष सत्यम भगत, हैप्पी क्लब के सचिव संतोष भगत, अजित जयसवाल, विकास भगत, चंदन भगत, विजय भगत, उमेश सिंह, सरोज साहा , प्रकाश पाल, अभिजीत दियासी, रोहित कुमार, सुमन पाल , रवि भगत, किशोर भगत ,अमन भगत, शिवम भगत, मनीष भगत, राहुल पाल, तारक चन्द्र , निरंजन दियासी आदि मौजूद थे………………….फोटो 31 शिकारीपाड़ा 1सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते सदस्य………………..दृष्टिहीन बच्चों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ उदघाटनप्रतिनिधि, नोनीहाटदृष्टिहीन बच्चों के लिये शनिवार से नोनीहाट सचिवालय भवन में दिवसीय आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया. चेतना विकास एवं साईट सेमर्स द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का उदघाटन पूर्व विधायक देवेन्द्र कुंवर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि श्री कुंवर ने प्रशिक्षण के सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कौशल विकास से जिंदगी संवरेगी और देश समृद्घ होगा. संस्था के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने बताया कि दुमका जिला के दस प्रखंडों से 30 दृष्टिबाधित बच्चों को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि ब्रेल लिपि शिक्षण, मोबाईल ट्रेनिंग एवं चलने फिरने की जानकारी सहित आधुनिक तकनीक की जानकारी इस प्रशिक्षण में दी जायेगी. समन्वयक डीके ने बताया कि दृष्टि बाधित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षक अरुप कुमार, सियाराम, टिंकू, कैलाश, अजित एवं गुलाम सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. ……………….फोटो31 नोनीहाट 1दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि………………..धार्मिक. शिव चरचा मंडली ने मनाया गुरूभाई का जन्मदिनप्रतिनिधि, नोनीहाटनोनीहाट ठाकुरबाडी में शनिवार को शिव चर्चा मंडली द्वारा गुरु भाई हरेन्द्र का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर फलहारी ठाकुरबाड़ी मंदिर में भजन कीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. नोनीहाट में शिव चर्चा का आयोजन 2013 रचना देवी एवं मीरा भगत द्वारा किया गया था. इसके बाद से प्रत्येक सोमवार को शिव भक्ति के गीत संगीत के साथ शिव चर्चा की जाती है. वहीं इस पंचायत के राजाबाजार, नोनीगांव, पुराना बाजार, पथलचिटि मोहल्ले में नियमित रूप से शिव चर्चा की जा रही है. पंडित नरेश मिश्र भी शिव चर्चा के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस अवसर पर यहां देवघर, दुमका, गोड्डा से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. ……………….फोटो31 नोनीहाट 2 शिव चरचा करती मंडली ……………….अपराध. वारंटी गिरफ्ताररामगढ़: एक मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटी अजीत कुमार मंडल के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या में भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323,307, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अजीत को पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के दहीचुआं गांव से गिरफ्तार कर लिया है. ………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें