लीड खबर ::: समाराेह . जिला में पहली बार पुलिस पब्लिक मिलन, एसपी ने कहा हेडिंग ::: जनता करे सहयोग, मिटेगा अपराधपुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया पहलफोटो: 31 जाम 06 मंचासीन एसपी, डीएसपी व अन्य, 07 पुरस्कार देते सर्जेंट मेजर, 08 उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, जामताड़ादुर्गापूजा, गणेश पूजा एवं मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न होने पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस-पब्लिक मिलन समारोह का आयोजन जामताड़ा थाना परिसर में किया गया. यह पहली बार था जब ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर पुलिस व पब्लिक दोनों ओर से एक-दूसरे को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के पहल पर आयोजित किया गया था. बुद्धिजीवियों ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, सर्जेंट मेजर आनंद राज खालको एवं मिहिजाम, नारायणपुर एवं जामताड़ा थाना प्रभारी को शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी ने विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी, गणेश पूजा कमेटी, मुहर्रम अखाड़ा कमेटी एवं मीडिया को मोमेंटो देकर सम्मान दिया. हालांकि कार्यक्रम में शहर के कई बड़े चेहरों को नहीं देखा गया, यह बात कार्यक्रम में चर्चा का विषय बना रहा. लेकिन ऐसे कार्यक्रम को सबने सराहा. पुलिस प्रशासन की ओर से राजा नित्यगोपाल सिंह, अजीत सिंह, टेंपू नारनोलिया सहित कई चेहरों को सम्मानित किया गया.पुलिस-पब्लिक समाज के ही अंग : एसपीइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस व पब्लिक दोनों समाज के ही एक अंग हैं. दोनों के आपसी सहयोग से ही समाज में शांति बनी रहेगी. इसी सहयोग व आपसी भाईचारे के बदौलत शांति पूर्वक तीनों त्योहार संपन्न हो गया. कहा : यदि इसी प्रकार सहयोगात्मक कार्य होते रहे तो कभी बाहरी लोग व असामाजिक तत्व हावी नहीं हो सकते. ना ही हमारे जिले में अपराधियों का कोई घुसपैठ हो पायेगा. लोग सहयोग करें तो पूरी तरह अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकता है. आज के दौर में पुलिस व पब्लिक के बीच थोड़ी दूरी बनी है, जिसे पाटने की जरूरत है. पुलिस लोगों की सेवा के लिये है ना कि परेशान करने के लिये. अगर किसी भी व्यक्ति को पुलिस से किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वो मुझसे मिल कर अपनी समस्या को बता सकते हैं. एसपी को दी बधाईमौके पर गणेश पूजा कमेटी के सदस्य टेम्पू नारनोलिया ने पुलिस अधीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के पहल के कारण आज पुलिस और पब्लिक एक छत के नीचे है. आज पुलिस कप्तान ने शहरवासियों को इतना सम्मान दिया जो प्रशंसनीय है.ये भी थे उपस्थितमौके पर डीएसपी राजबली शर्मा, सर्जेंट मेजर आनंद राज खालको, पुलिस निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, जामताडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मिहिजाम थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, बागडेहरी थाना प्रभारी एनडी सिंह, प्रताप सिंह, हाजी रफिक अनवर, नित्यगोपाल सिंह, अजीत सिंह, डॉ सिद्धार्थ राय, बबीता झा, लालटू सर्खेल, सुभाष गुटगुटिया, कपूर नारनोलिया, मुक्तार अंसारी, रिजवान शेख, तबारक शेख, इरशादुल हक आरसी, कुणाल सिंह, सोमनाथ सिंह, अजीत दुबे, विजय दुबे, बाटुल महतो उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
??? ??? ::: ??????? . ???? ??? ???? ??? ????? ?????? ????, ???? ?? ???
लीड खबर ::: समाराेह . जिला में पहली बार पुलिस पब्लिक मिलन, एसपी ने कहा हेडिंग ::: जनता करे सहयोग, मिटेगा अपराधपुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया पहलफोटो: 31 जाम 06 मंचासीन एसपी, डीएसपी व अन्य, 07 पुरस्कार देते सर्जेंट मेजर, 08 उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, जामताड़ादुर्गापूजा, गणेश पूजा एवं मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न होने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement