27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???????? ?????????? ??? ???????? ?? ??? ?????? ???

अब कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं के लिए खुलेगा जिम प्रतिनिधि, दुमका डीएसई सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालयों की वार्डन एवं लेखापालों के साथ शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें डीएसइ श्री टुडू ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय परियोजना का फेस वैल्यू है. उन्होंने सभी शिक्षिकाओं व […]

अब कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं के लिए खुलेगा जिम प्रतिनिधि, दुमका डीएसई सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालयों की वार्डन एवं लेखापालों के साथ शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक की. जिसमें डीएसइ श्री टुडू ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय परियोजना का फेस वैल्यू है. उन्होंने सभी शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इसकी महत्ता एवं गरिमा के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के लिए जिमखाने स्थापित किये जायेंगे. जबकि पांच पुराने विद्यालय भवन में चहारदीवारी के निर्माण के लिए 95 लाख 80 हजार एवं उपस्कर के लिए 1 करोड़ 85 लाख 31 हजार रुपये का बजट राज्य सरकार द्वारा स्कीकृत किया गया है. इसके लिए सभी सामग्रियों का क्रय विद्यालय क्रय समिति द्वारा किया जायेगा और चहारदीवारी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. लेखा बैठक में विद्यालयवार, वर्गवार छात्रओं का नामांकन, पोषाक, पाठय पुस्तक, छात्रवृति उपलब्ध कराने तथा विज्ञान केंद्र की स्थापना, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, विद्यालय के लिए सामाग्रियों के क्रय की प्रक्रिया, शिक्षिकाओं को लेशन प्लान के आधार पर शिक्षण व्यवस्था, सतत एवं समग्र मूल्याकंन की समीक्षा की गई. जिला जेंडर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी ने बताया कि राज्य परियोजना रांची से जिला भ्रमण के लिए पहुंची टीम के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा द्वारा इन कार्यो को पूरा करने के लिये निर्देश दिये गये थे. पदाधिकारी रामसुंदर शर्मा ने विद्यालयवार लेखा की समीक्षा की. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार सहित 9 विद्यालयों की वार्डन व लेखापाल उपस्थित थे. …………………….फोटो 31 दुमका 28 वाडर्ेेनों व लेखापालों के साथ बैठक करते डीएसई…………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें