द्वितीय चरण के चुनाव की प्रक्रिया आज से प्रारंभ जिले में 571 बूथ अतिसंवेदनशील शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त 12000 फोर्स की मांग की गयी संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के प्रपत्र-5 का प्रकाशन गुरुवार को हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी. समीक्षा 6 से 9 नंवबर तक होगी एवं नाम वापसी की तिथि 10 से 12 नवंबर तक होगी. द्वितीय चरण का मतदान 28 नवंबर को होगा. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव के लिए तैयारी कर ली गई है. सभी बीडीओ, सीओ एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. अब तक 42 लाइसेंसधारी बंदूकों की जांच, 284 गैर जमानतीय वारंट, 232 पेंडिंग है. 605 लीटर अवैध शराब एवं काठीकुंड क्षेत्र में 34 पीस डेटोनेटर एवं 17 पीस जिलेटीन बरामद की जा चुकी है. द्वितीय चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर सहित तीन प्रखंडों में चुनाव होने हैं.एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अतिरिक्त 12000 फोर्स की मांग की गयी है. 2017 भवनों में 2518 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें से 823 भवनों में अवस्थित 1042 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 635 भवनों में अवस्थित 793 अति संवेदनशील चिह्नित किये गये हैं. 683 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं. जिले में 525 शस्त्रों में से 42 का सत्यापन अभी नहीं किया जा सका है. 34 डेटोनेटर व 17 जिलेटिन बरामद किये गये हैं. 107 के तहत 15 कांडों में 333 पर कार्यवाही की गयी है. 605 लीटर अवैध शराब, 1010 किलो भांग व 200 किलो जावा महुआ हाल में जब्त किया गया है.
BREAKING NEWS
??????? ??? ?? ????? ?? ????????? ?? ?? ???????
द्वितीय चरण के चुनाव की प्रक्रिया आज से प्रारंभ जिले में 571 बूथ अतिसंवेदनशील शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त 12000 फोर्स की मांग की गयी संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के प्रपत्र-5 का प्रकाशन गुरुवार को हो गया है. नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी. समीक्षा 6 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement