Advertisement
मसलिया में भी मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
मसलिया : पालाजोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मसलिया प्रखंड के बेलपहाड़ी गांव की एक महिला की मौत और परिवार के तीन अन्य लोगों के घायल हो जाने के मामले में क्षुब्ध ग्रामीणों व परिजनों ने बस चालक पर कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. जाम की […]
मसलिया : पालाजोरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मसलिया प्रखंड के बेलपहाड़ी गांव की एक महिला की मौत और परिवार के तीन अन्य लोगों के घायल हो जाने के मामले में क्षुब्ध ग्रामीणों व परिजनों ने बस चालक पर कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. जाम की वजह से बाइक सवार से लेकर ट्रक चालक और सैंकड़ों आम यात्री परेशान रहे.
बसों में लोगों को घंटों जाम हटने का इंतजार करना पड़ा. गांव के लोग पागल बाबा बस के उक्त चालक को पकड़ने की भी मांग कर रहे थे. मिली खबर के अनुसार बेलपहाड़ी गांव का प्रेम कुमार सोरेन शुक्रवार को अपने ही टेंपो से पत्नी आनंदी देवी, पुत्र जॉन इब्राहिम सोरेन, मामी शिशुवाला मिर्धा व अन्य एक दर्जन सवारी को लेकर पालोजोड़ी जा रहे थे.
पीछे से पागल बाबा गाड़ी नंबर जेएच 04 डी/7202 ने ठोकर मार दी थी. इस हादसे में उसकी पत्नी आनंदी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुत्र जॉन इब्राहिम सोरेन व मामी शिशुवाला मिर्धा तथा अन्य चार को पालोजोरी थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था. इस परिवार को मृतक के परिजनों को कुछ भी मुआवजा नहीं मिल सका है.
एसपी को सूचना दिये जाने के बाद मसलिया थाना की पुलिस एवं सीओ संजय कुमार बाखला घटना स्थल पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर दिन के करीब 11 बजे सड़क जाम को हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement