21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व ट्रक के टक्कर में पांच यात्री घायल

बासुकिनाथ : तालझारी थाना के सामने देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम सोनारायठाढी थानान्तर्गत परवलडीह में यात्रियों से भरी बस जेएच15सी/9491 एवं ट्रक जेएच15जे/7049 के टक्कर में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें दुमका न्यूबांध पाड़ा के बनमाली मंडल, कदेली सिमरा जामा थाना के किशोर पुजहर व रेखा कुमारी, शिवराम सिंह […]

बासुकिनाथ : तालझारी थाना के सामने देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम सोनारायठाढी थानान्तर्गत परवलडीह में यात्रियों से भरी बस जेएच15सी/9491 एवं ट्रक जेएच15जे/7049 के टक्कर में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें दुमका न्यूबांध पाड़ा के बनमाली मंडल, कदेली सिमरा जामा थाना के किशोर पुजहर व रेखा कुमारी, शिवराम सिंह एवं रमेश कुमार शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी बस तेज गति से देवघर की ओर जा रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक बस को रगड़ते हुए निकल गया. बस के दाहिने और बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं और बस क्षतिग्रस्त हो गया है.
सूचना मिलने पर तालझारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए तालझारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जबकि गंभीर रूप से घायल बनमाली मंडल एवं किशोर पुजहर को रेफर कर दिया गया. परिजनों ने घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए देवघर ले गया. घटना के काफी देर बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक एवं बस को जब्त कर तालझारी थाना ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें