24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसलिया में ब्रेन मलेरिया से दर्जनों लोग आक्रांत

मसलिया : हथियापाथर पंचायत के गढ़द्वारा गांव में इन दिनों दर्जनों लोग ब्रेन मलेरिया से लोग आक्रांत हैं. मलेरिया प्रभावित क्षेत्र गढ़द्वारा में सरस्वती मुर्मू (19), खेपा मुर्मू (22), अरमेल मरांडी (24), नेहा मरांडी (5) मानसिंह टुडू (52), सोनाली टुडू (10), सरिता देवी (20), कमली कुमारी (11) व मनवती देवी(38) इस बीमारी से ग्रसित हैं. […]

मसलिया : हथियापाथर पंचायत के गढ़द्वारा गांव में इन दिनों दर्जनों लोग ब्रेन मलेरिया से लोग आक्रांत हैं. मलेरिया प्रभावित क्षेत्र गढ़द्वारा में सरस्वती मुर्मू (19), खेपा मुर्मू (22), अरमेल मरांडी (24), नेहा मरांडी (5) मानसिंह टुडू (52), सोनाली टुडू (10), सरिता देवी (20), कमली कुमारी (11) व मनवती देवी(38) इस बीमारी से ग्रसित हैं.
वहीं गांव की जलसहिया मिनोती हेंब्रम (25) को बेहतर ईलाज के लिए परिजनों ने सिउड़ी ले गये. पीड़िता मिनोती हेंब्रम मंगलवार की देर रात अचानक तेज बुखार व सिरदर्द के कारण बेहोश हो गयी, तब परिजनों ने उसे तुरंत पश्चिम बंगाल के सिउड़ी सदर अस्पताल ले गये. ग्रामीणों का कहना है कि गढ़द्वारा गांव से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. जिसमें दो पारा नर्स एली बागे व ललिता मुर्मू तथा स्वास्थ्यकर्मी चांद सोरेन पदस्थापित हैं.
लेकिन ग्रामीणों द्वारा गांव में ब्रेन मलेरिया की सूचना दिये जाने के बावजूद वे अब तक गांव नहीं पहुंचे हैं. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू का भी मोबाइल स्विच ऑफ मिला. बाध्य होकर मरीजों को झोलाछाप ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर ईलाज कराना पड़ रहा है. इधर हेमलाल हांसदा, वाले मुर्मू ,अनिल टुडू, रामधन सोरेन, धनेश्वर हेंब्रम की हालत स्थानीस्तर पर ईलाज कराने के बाद ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें