बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला में श्रद्धालुओं के आवागमन में सुगमता को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को मांग पत्र भेज कर यहां से मेला स्पेशल ट्रेन चलवाने की मांग की. श्री प्रसाद ने बताया कि सावन के मेले में लाखों श्रद्धालु देश विदेश से यहां पहुंचते हैं.
यह राजकीय मेला भी घोषित किया जा चुका है. जसीडीह एवं दुमका रेलवे स्टेशन के बीच में बासुकिनाथ स्टेशन महत्वपूर्ण है. यहां रेल आरक्षण केंद्र नहीं रहने से यात्रियों को परेशानी होती है. रेल राज्यमंत्री से रेलवे आरक्षण केंद्र खुलवाने की मांग की ताकि यात्रियों के साथ-साथ आमलोगों को भी सुविधाएं मिल सके.