शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा प्रखंड में डेंगु से पीड़ित एक और मरीज मिलने की सूचना है. प्रखंड के बीएचडब्ल्यू सह प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक अजय कुमार साह की पत्नी सुनीता देवी डेंगू से ग्रसित हो गयी है. उनका इलाज कोलकाता के आनंदलोक अस्पताल में चल रहा है. सुनीता देवी शिकारीपाड़ा के कुम्हारपाड़ा में रहती हैं.
इसी टोले में पूर्व बैंक प्रबंधक देवाशीष सरकार डेंगू से ग्रसित हुए थे. दोनों के घर में तहज 100 मीटर का ही फासला है. मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने क्षेत्र में डेंगू पीड़ित होने की जानकारी से इनकार किया है.