दुमका : महिला कोषांग की बैठक रविवार को महिला थाना परिसर में थानेदार योगेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई. कोषांग की बैठक में कुल 10 मामलों को रखा गया. इनमें 4 मामलों में दंपति की काउंसलिंग सदस्यों द्वारा करायी गयी और चारों ने अपने जीवनसाथी के साथ रहने का वादा किया. बाकी मामलों में एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी.
मसानजोर थाने की उर्मिला देवी ने अपने पति दिनेश राणा पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर कोषांग में सुनवाई के लिए आवेदन दिया था. काठीकुंड की शांति देवी ने पति पर मारपीट करने और घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था.
बाउरीपाड़ा की मालती देवी ने पति पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. एक अन्य मामले में मसानजोर थाना की सबरी मरांडी ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. बैठक में कोषांग के सदस्य डॉ. बबीता कुमारी अग्रवाल, प्रो. अंजुला मुमरू, शैलेन्द्र सिन्हा,अमीन खान और मेरीनीला मरांडी उपस्थित थीं.