27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की कमी से स्वास्थ्य सेवा बदतर

नहीं हो पाता इलाज, रेफर करने वाला अस्पताल बन गया सदर अस्पताल आनंद जायसवाल दुमका : सरकार बदलती गयी, पर संताल परगना में नहीं बदली तो स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली : झारखंड अलग राज्य बने चौदह साल से भी अधिक समय गुजर गये, पर बिहार के जमाने से उपेक्षित इस संताल परगना में स्वास्थ्य सुविधाएं […]

नहीं हो पाता इलाज, रेफर करने वाला अस्पताल बन गया सदर अस्पताल
आनंद जायसवाल
दुमका : सरकार बदलती गयी, पर संताल परगना में नहीं बदली तो स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली : झारखंड अलग राज्य बने चौदह साल से भी अधिक समय गुजर गये, पर बिहार के जमाने से उपेक्षित इस संताल परगना में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी नहीं हो सकी. उलटे आबादी बढ़ती गयी और सृजित पदों के विरुद्ध चिकित्सक घटते गये. सरकार भी चिकित्सकीय व्यवस्था सुधारने का प्रयास नहीं करती दिख रही.
ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्र व जिला मुख्यालय के अस्पताल में भी आलम यह है कि सृजित अधिकांश पदों पर चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की बात तो दूर फिजिशियन तक की कमी से साधारण ईलाज भी लोगों का नहीं हो पा रहा है, यही वजह है कि सारे के सारे सरकारी अस्पताल मरीजों को रेफर करने वाले अस्पताल बन गये हैं.
दुमका में रिक्त है सर्वाधिक 92 पद
दुमका कहने को उपराजधानी है. इस क्षेत्र से तीन-तीन जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री बने, पर स्वास्थ्य सुविधायें यहां दुरुस्त कराने की दिशा में ईमानदार पहल कभी नहीं हुई. लगातार यहां चिकित्सकों की कमी रही. जिले के लोग ईलाज के लिए अभी भी पश्चिम बंगाल के सिउड़ी, बर्धमान, दुर्गापुर, कोलकाता या फिर धनबाद, भागलपुर या रिम्सरांची जाते हैं. दुमका में 171 में से 79 पदों पर ही चिकित्सक पदस्थापित हैं और 92 पद रिक्त पड़े हुए हैं.
पारा मेडिकलकर्मियों की भी है कमी
पिछले कई वर्षो से पारा मेडिकल कर्मियों कीनियुक्ति नहीं हुई है, जिसकी वजह से भी कई तरह की परेशानी होती है. हम चाहक र भी मरीज को सुविधा-सेवा नहीं दे पाते हैं. एएनएम की नियुक्ति तो एनआरएचएम के तहत हुई है, लेकिन ड्रेसर, फार्मासिस्ट, ओटी असिस्टेंट जैसे महत्वपूर्ण एवं आवश्यक पदों पर लंबे अरसे से नियुक्ति नहीं हुई है.
कहते हैं अधिकारी
‘‘चिकित्सकों की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होना स्वाभाविक है. विभागीय स्तर से कोशिश होती रही है कि सीमित मानव संसाधन से ही अधिकतम सेवाएं लोगों को उपलब्ध करायी जा सके. सरकार के स्तर से चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है.
डॉ जयप्रकाश सिंह, उपनिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं), संताल परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें