24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका अवैध बालू से लदा दो डंफर

रानीश्वर : महेशबथान के ग्रामीणों ने अवैध से बालू लदे दो डंफरों को रोक दिया़ इस कार्य में ग्रामीणों को मुखिया व उपमुखिया ने भी साथ दिया़ ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन देकर डंफर चालक व मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मयुराक्षी नदी के महेशबथान नदी घाट […]

रानीश्वर : महेशबथान के ग्रामीणों ने अवैध से बालू लदे दो डंफरों को रोक दिया़ इस कार्य में ग्रामीणों को मुखिया व उपमुखिया ने भी साथ दिया़ ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक आवेदन देकर डंफर चालक व मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि मयुराक्षी नदी के महेशबथान नदी घाट पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के मुंशी कुंदन सिंह द्वारा दो-तीन दिन से नदी पर से अवैध रूप से एक दो स्थानीय लोगों के सहयोग से बालू का उठाव कर बेचा जा रहा था़ विरोध करने पर मुंशी ने ग्रामीणों को धमकी भी दी.

सोमवार की रात उक्त मुंशी के दो डंफर में बालू लाद कर बाहर बेचने के लिए ले जा रहा था, कि रात में ही ग्रामीणों ने डंफर को रोकने का प्रयास किया था़ मंगलवार को फिर पुल निर्माण कार्य के मुंशी श्री सिंह के द्वारा डंफर नंबर जेएच 15 एफ 5974 व जेएच 15 एच 1014 अवैध रूप से बालू लाद कर बाहर बेचने के लिए भेजा रहा था़ ग्रामीण, पंचायत के मुखिया व उपमुखिया आदि ने मिलकर डंफर को गांव के पास ही रोक दिया और अंचलाधिकारी से कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया़ अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि पुल निर्माण के मुंशी कुंदन सिंह से बांड लिखवाकर इस बार छोड़ दिया गया है़

अंचलाधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारी भी मौजूद थ़े अगली बार बिना कागजात के बालू से लदा डंफर पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी़ नदी से बालू की अवैध रूप से उठाव से ग्रामीणों में रोश व्यप्त है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें