सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम पक्ष की ओर से कालेश्वर मंडल की पत्नी सुशीला देवी ने रक्षालाल मंडल, रणविजय मंडल, रविकांत मंडल एवं संतरी देवी के खिलाफ ईट के बने दीवार को तोड़ने से मना करने पर मारीट कर लहुलुहान करने का आरोप लगाया है. सुशीला का सिर फट गया है.
उसका ईलाज सरैयाहाट सीएचसी में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से रक्षालाल मंडल की पत्नी संतरी देवी ने कालेश्वर मंडल, सुशीला देवी, अजीत मंडल एवं प्रफुल्ल मंडल पर मारपीट व गाली–गलौज का आरोप लगाया है.