24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 जोड़े वर-वधू ने लिये अग्नि के फेरे

बासुकिनाथ में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ सेवा मंडल, लिलुआ हावड़ा तथा लायंस क्लब ऑफ कोलकता, काकुड़ गाछी के संयुक्त तत्वावधान में बासुकिनाथ मंदिर संस्कार मंडप में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 32 जोड़े वर-वधु का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. सेवा मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण जी गुप्ता ने […]

बासुकिनाथ में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ सेवा मंडल, लिलुआ हावड़ा तथा लायंस क्लब ऑफ कोलकता, काकुड़ गाछी के संयुक्त तत्वावधान में बासुकिनाथ मंदिर संस्कार मंडप में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया.

जिसमें 32 जोड़े वर-वधु का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. सेवा मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण जी गुप्ता ने बताया कि विगत बारह वर्षो से बाबा बासुकिनाथ में सामूहिक विवाह कराया जाता रहा है. वर-वधु की विवाह हिंदू रीति रिवाज से कराया गया.

समिति द्वारा नव विवाहित जोड़े को गृहस्थी बसाने हेतु साइकिल, रेडियो, घड़ी, अटैची, कपड़ा, बर्तन सेट, फोल्डिंग खटिया, श्रृंगार समान सहित 21 हजार रुपये का संपूर्ण साजो समान दिया. सभी जोड़े की शादी गाजे-बाजे व अतिशबाजी के बीच धूमधाम से संपन्न हुई. विवाह समारोह में हजारों लोग शरीक हुए.

प्रतिभोज में परिजनों की जुटी भीड़

नव विवाहित जोड़ों के साथ पहुंचे परिजनों के लिए प्रतिभोज की व्यवस्था की गयी. जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन का आनंद उठाया. वर-वधु पक्ष के परिजन इस सामूहिक विवाह में शामिल हुए.

बारात नाचते-गाते संस्कार मंडप तक पहुंची. जहां कन्या पक्ष के परिजनों द्वारा बरातियों का भव्य स्वागत किया गया. विवाह संबंधी सामग्री की व्यवस्था संस्कार मंडप में समिति की ओर से की गयी थी. सत्यनारायण जी गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा वैसे परिवारों की लड़कियों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया जाता है जो समाज में अत्यंत गरीब तथा विवाह का खर्च उठाने में सक्षम नहीं रहते है.

इसके आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से उसे पूरा सुकून मिलता है. समारोह के संचालन में मदनमोहन जी खेमका, वीर कुमार अग्रवाल, दिनेशचंद्र वैद्य, सुभाष राव, नंदजी अग्रवाल, विष्णु बाजला, गोपाल जी गुप्ता, संतोष कुमार जी शर्राफ, विष्णु गुप्ता, कुंजु बाबा, सुनील शर्मा आदि सदस्य लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें