24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका-पाकुड़ मार्ग किया जाम

गोपीकांदर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय की छात्रएं बुधवार को विज्ञान के शिक्षक का तबादला किये जाने से भड़क गयी और दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. छात्राओं का कहना है कि इस विद्यालय में विज्ञान के एक ही शिक्षक हैं. उसे भी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्टेशन तोड़ पुन: काठीकुंड भेजा जा रहा […]

गोपीकांदर : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय की छात्रएं बुधवार को विज्ञान के शिक्षक का तबादला किये जाने से भड़क गयी और दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. छात्राओं का कहना है कि इस विद्यालय में विज्ञान के एक ही शिक्षक हैं. उसे भी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्टेशन तोड़ पुन: काठीकुंड भेजा जा रहा है.
इससे पढ़ाई बाधित हो जायेगी. क्योंकि विज्ञान के उक्त शिक्षक के कार्यकाल में अच्छी पढ़ाई हो रही है और छात्राओं ने शिक्षक को पुन: इस विद्यालय में पदस्थापित करने की मांग की. छात्राओं द्वारा सड़क जाम किये जाने से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
इससे यात्री बसों में सफर कर रहे लोगों खासकर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी हुई. जाम की सूचना पाकर मौके पर बीइइओ नइमुद्दीन अंसारी, उपप्रमुख सीओ मंडल, बीपीओ समीम परवेज ने पहुंचे और जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू को इसकी जानकारी दी.
मोबाइल पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री टुडू ने बच्चों को दो दिनों के अंदर शिक्षक को पुन: कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित करने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्राओं ने जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें