24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर उतरेगा कैसा हो हमारा विद्यालय का स्वरूप

दुमका : सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर सरकारी विद्यालय में आवश्यक सुधार कर बेहतर व्यवस्था करने के लिए चर्चा की […]

दुमका : सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर सरकारी विद्यालय में आवश्यक सुधार कर बेहतर व्यवस्था करने के लिए चर्चा की गई.

इसके लिए सभी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के शिक्षकों का मोटिवेशनल लेबल बढ़ाने, प्रयास कार्यक्रम के सफल संचालन, पहले व दूसरे कक्षा के बच्चों को छोड़कर तीसरे से आठवीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा स्वयं उपस्थिति दर्ज कराने को सुनिश्चत करने पर चर्चा हुई. वहीं जो बच्चे नियमित हैं और उपस्थिति 90 प्रतिशत से ऊपर है, उन्हें वर्ष के अ¨तम में गोल्डन स्टार तथा 80 से 90 प्रतिशत वालों को सिल्वर स्टार देकर पुरस्कृत करने की बात कही गयी.

डीएसई श्री टुडू ने सर्वप्रथम सामुदायिक सहभागिता के आधार पर मानक के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले पिछड़े विद्यालय को गोद लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी का एक्शन टेकन रिपोर्ट रेगुलर लिखा जायेगा और कर्मियों व पदाधिकारियों का भाई भतीजाबाद पर रोक लगाया जायेगा.

कहा कि प्रत्येक जिलों में 5-5 विद्यालयों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर बनाया जायेगा और हमारा विद्यालय कैसा हो के स्वरूप को जमीन पर उतारा जायेगा. उन्होंने विद्यालयों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर कहा कि महिला शिक्षिका क्रीम कलर की मैरून बॉर्डर वाली साड़ी तथा मैरून ब्लाउज और पुरुष शिक्षक क्रीम शर्ट, काला पैंट, मैरून टाई व काला जुता का उपयोग करें.

उन्होंने बच्चों द्वारा सफेद शर्ट व ब्लू पैंट. जबकि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्रों द्वारा क्रीम शर्ट, मैरून स्कर्ट व मैरून टाई का उपयोग किया जाय और लोगों में विद्यालय का नाम व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से हो.

बैठक में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा परियोजना पदाधिकारी को विद्यालयों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें