संवाददाता, दुमकाएसपी कॉलेज के कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने हॉस्टल नंबर एक और पांच तथा आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास कड़हलबिल में गंभीर पेयजल संकट को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. दरअसल हॉस्टल नंबर एक एवं पांच के छात्र जहां पिछले तीन-चार महीने से चापानल और नगर पर्षद के टैंकर पर निर्भर है, वहीं महिला छात्रावास की स्थिति तो और भी नारकीय है. यहां की छात्राएं जिले के डीसी से लेकर कल्याण मंत्री तक को गुहार लगा चुका है, पर उनकी समस्या का अब तक निजात नहीं मिला है. छात्र सिद्धोर हांसदा एवं श्यामदेव हेंब्रम ने बताया कि टेंकर से जितना पानी उपलब्ध कराया जाता है, वह हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के लिए पर्याप्त नहीं होता. इतने कम पानी में सैंकड़ों छात्र खाना पकाये, स्नान करें या फिर शौचालय आदि में उसका उपयोग करें. इन्होंने कहा कि बढ़ती गरमी में चापानल भी जवाब दे रहे हैं. ऐसे में मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. सड़क जाम करने वालों को बाद में कल्याण विभाग के अधिकारी ने पहुंच कर खराब पड़े मोटर को दुरुस्त करवाने तथा चापानलों की मरम्मती करवाने का आश्वासन दिया. सड़क जाम के इस आंदोलन में श्यामदेव हेंब्रम, संजीव किस्कू, ईमानुएल हेंब्रम, देवीसल मुर्मू, शिवधन हेंब्रम, राजेंद्र मुर्मू, नोवेल किस्कू, नेलसन किस्कू, प्रकाश मरांडी, चंपई सोरेन, प्रेम प्रकाश मुर्मू, शैलेंद्र मुर्मू, हेमलाल सोरेन आदि शामिल थे.—————————13 दुमका 08——————————
BREAKING NEWS
लीड// पेज-4// एसपी कॉलेज के कल्याण छात्रावास में गहराया पेयजल संकट
संवाददाता, दुमकाएसपी कॉलेज के कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने हॉस्टल नंबर एक और पांच तथा आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास कड़हलबिल में गंभीर पेयजल संकट को लेकर प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. दरअसल हॉस्टल नंबर एक एवं पांच के छात्र जहां पिछले तीन-चार महीने से चापानल और नगर पर्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement