बनने के साथ ही उखड़ने लगी सड़कप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के नयाडीह गांव से मकड़ाचापड़ तक सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. पौने तीन किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क के निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी बोर्ड लगा कर सिर्फ खानापूर्ति का काम किया गया है. सूचना पट्ट पर न तो सड़क की दूरी, न मजदूरी दर न ही कार्य की प्राक्कलन राशि का जिक्र किया गया है. नयाडीह गांव के ग्रामीणों ने पूर्व में भी सड़क निर्माण के क्रम में घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण करने के विरोध में काम को बंद करा दिया था. लेकिन दबंगई दिखाते हुए संवेदी कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण किया गया है. दरअसल काठीकुंड प्रखंड में पीएमजीएसवाई के तहत लगभग 48 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें कुछ जगहों को छोड़ सभी स्थानों पर सड़क का निर्माण कार्य संवेदक द्वारा मनमाने रूप से कर दिया गया है. सड़क की गुणवत्ता को दरकिनार कर अत्यंत निम्न स्तर के सड़क के निर्माण का आरोप लगाते हुए सभी स्थानों पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया था. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बावजूद अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. नयाडीह के ग्रामीण होपना किस्कू, विमल सोरेन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बनी पीसीसी सड़क निम्न गुणवत्ता वाली है. यही वजह है कि अभी से ही सड़क उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है……………………………….फोटो 12 डीएमके काठीकुंड 1नयाडीह से मकडाचापड तक जर्जर अवस्था वाली सडक. …………………………….
BREAKING NEWS
घटिया सामग्री के उपयोग कर बनाया गया नयाडीह से मकड़ाचापड़ तक की सड़क
बनने के साथ ही उखड़ने लगी सड़कप्रतिनिधि, काठीकुंडप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के नयाडीह गांव से मकड़ाचापड़ तक सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी है. पौने तीन किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क के निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी बोर्ड लगा कर सिर्फ खानापूर्ति का काम किया गया है. सूचना पट्ट पर न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement