संवाददाता, दुमकामंगलवार को उपराजधानी दुमका में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप के झटके से कई मकानों की दीवारों में दरार दिखने लगी. कल्याणमंत्री डॉ लोइस मरांडी के हथियापाथर स्थित आवासीय कार्यालय की दीवारों में लंबी-लंबी दरारें पड़ गयी. वहीं परिसर के अंदर बनी पीसीसी की सड़क पर भी दरार आ गयी. भूकंप के दौरान पार्टी कार्यकर्ता इसी कार्यालय में बैठक र कार्यक्रम की योजना बना रहे थे. कार्यालय में अजजा जिलाध्यक्ष विशु टुडू, अल्पसंख्यक मोरचा के अब्दुल फिरदौस के अलावा तिमोती मरांडी आदि धरती ढोलते और टेबल-कुर्सियों में कंपन्न देख बाहर निकले, तो उन्हें यह दरार नजर आयी. भूकंप के ये झटके दुमका में 12.36 व 12.38 बजे के बीच महसूस किये गये.इसके अलावा भूकंप के दौरान जहां विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अफरा तफरी मच गयी, वहीं सदर अस्पताल से मरीज व चिकित्साकर्मी अस्पताल के वार्ड से बाहर निकल आये. भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी लोग खुली जगह में निकल आये, ताकि वे सुरक्षित बच सके. इस भूकंप को पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू और उनके आवासीय कार्यालय में कार्यरत कई अन्य कर्मियों ने भी महसूस किया. ———————-फोटो12 दुमका 71/72/73दीवारों में पड़ी दरारें देखते कार्यकर्तागण.
BREAKING NEWS
दुमका में भी भूकंप के झटके/ मंत्री डॉ लोइस के आवासीय कार्यालय की दीवार में भी दरारें
संवाददाता, दुमकामंगलवार को उपराजधानी दुमका में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप के झटके से कई मकानों की दीवारों में दरार दिखने लगी. कल्याणमंत्री डॉ लोइस मरांडी के हथियापाथर स्थित आवासीय कार्यालय की दीवारों में लंबी-लंबी दरारें पड़ गयी. वहीं परिसर के अंदर बनी पीसीसी की सड़क पर भी दरार आ गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement