दुमका : दुमका शहर में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर शहर के हदहदिया पुल के समीप हुई. यहां एक इंडिका कार ने बाइक को धक्का मार दिया. इस हादसे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी वीरेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गये.
श्री साह अपनी बेटी वर्षा को लेकर एक विवाह समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान बरात में दूल्हे के लिए सजायी गयी एक इंडिका कार ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे के बाद कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. श्री साह के पैर की हड्डी टूट गयी है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से बाहर रेफर कर दिया गया. उनकी बेटी वर्षा को भी चोटें आयी हैं. वहीं एसपी कॉलेज रोड में एक बाइक सवार ने दो युवकों को धक्का मार दिया. इस हादसे में दुमका के मो जावेद के अलावा गोड्डा जिला के दो युवक घायल हुए हैं. इनके नाम राजाभिटा का राजेंद्र व पोड़ैयाहाट का प्रणव बताया जा रहा है.