रानीश्वर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर में सोमवार को सहियाओं की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान ममता वाहन के चालक द्वारा निर्धारित भाड़े से अधिक राशि मांगे जाने की शिकायत हकिगतपुर, चापुडि़या, छोटाहरखी, वृंदावनी, हरिपुर आदि गांवों की सहियाओं ने की़ सुखजोड़ा गांव की सहिया दीप्ति सरकार ने कहा कि सुखजोड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित नहीं खुलता है़
वहां पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन नहीं आते हैं़ जिससे वहां प्रसव नहीं होता है़ इसके अलावा विभिन्न गांवों की सहियाओं ने भी विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतिदिन नहीं खुलने की शिकायत प्रभारी से की़ सीएचसी में प्रसव के बाद बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर नहीं देने, आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए आवश्यक सामग्री नहीं ले जाने, लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि समय पर नहीं देने की भी शिकायत की गयी. सहियाओं ने पल्स पोलियो अभियान में काम करने के बाद उन्हें पैसा नहीं देने व जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद ट्रेनिंग का पैसा नहीं देने की शिकायत की़