24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारंभ

निकाली गई भव्य कलश यात्राप्रतिनिधि, दुमका प्रखंड अंतर्गत भतोडि़या पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. अवसर पर गाजे बाजे के साथ 151 महिलाओं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाल कर सरोता गांव स्थित शिवगंगा सरोवर से जल उठाया और क्षेत्र […]

निकाली गई भव्य कलश यात्राप्रतिनिधि, दुमका प्रखंड अंतर्गत भतोडि़या पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रविवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. अवसर पर गाजे बाजे के साथ 151 महिलाओं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाल कर सरोता गांव स्थित शिवगंगा सरोवर से जल उठाया और क्षेत्र भ्रमण करते शोभायात्रा निकाली. विधिवत अनुष्ठान के साथ इन कलशों की स्थापना की गई और प्रवचन आरंभ किया गया. कथा प्रवचन के पहले दिन आचार्य श्री राम शुक्ल महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण का महत्व और इसे मिलने वाले फल की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यही कल्याण का मार्ग है और इसी से मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. श्रीमद्भागवत भगवान कृष्ण का स्वरूप है : आचार्य श्रीमद्भागवत पुराण देवताओं के लिए भी दुर्लभ है, लेकिन धरती पर सुलभ है. पुराण ग्रंथ यह कोई किताब नहीं है यह साक्षात भगवान कृष्ण की वांगमयी स्वरूप है. जीवनपर्यंत लोगों को तीर्थ करने व अश्वमेघ यज्ञ करने से जो पुण्य प्राप्त होता है. उससे कहीं ज्यादा पुण्य सात दिनों की भागवत का श्रवण करने से मिलता है. …………………………..फोटो 03 रामगढ़ 1कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां. ………………………….धर्मराज पूजा आजरानीश्वर. बुध पूर्णिमा पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को धर्मराज पूजा की जायेगी. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है़ प्रखंड के कुमिरदहा, सादीपुर, महेशबाथान आदि गांवों में धूमधाम से धर्मराज की पूजा आयोजित की जाती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें