24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पढ़ाई फिर विदाई की शपथ

कार्यक्रम : छात्रों से प्रतिदिन स्कूल आने का आह्वान दुमका : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के छात्र छत्रओं को स्कूल के प्राचार्य सह सचिव श्याम किशोर सिंह गांधी के द्वारा गुरूवार को शपथ दिलाया गया. समारोह में सभी स्कूल के बच्चों को हमलोग प्रतिदिन विद्यालय आयें, विद्यालय में हमसभी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करेंगे, हमलोग […]

कार्यक्रम : छात्रों से प्रतिदिन स्कूल आने का आह्वान
दुमका : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकाठी के छात्र छत्रओं को स्कूल के प्राचार्य सह सचिव श्याम किशोर सिंह गांधी के द्वारा गुरूवार को शपथ दिलाया गया. समारोह में सभी स्कूल के बच्चों को हमलोग प्रतिदिन विद्यालय आयें, विद्यालय में हमसभी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करेंगे, हमलोग पढ़ेगें आगे बढ़ेंगे, अशिक्षित समाज के शिक्षित करने का शपथ दिलाया गया.
सकूल चले चलाएं अभियान के अंतिम दिन 59 नये छात्रों का नामांकन किया गया. देर संध्या बच्चों व शिक्षकों , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर शिक्षा की ज्योत जलाकर पढ़ने व शिक्षित समाज बनाने का संकल्प लिया. मौके पर शिक्षक रामानंद मिश्र, विजय कुमारी मरांडी, विभूति भूषण मंडल, दीपक पंजियारा, संयोजिका सुंदरी रानी, संगीता बास्की, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बुधन हेंब्रम, लुबी मुमरू आदि मौजूद थे.
इधर रामगढ़ में अभियान के समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सुनील कुमार, बीपीओ संजीव मिश्र थे. छात्रओं ने स्वागत गान गाकर आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया.
साथ ही पहले पढ़ाई फिर विदाई पर 3 छात्रओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. सीओ ने शिक्षा के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया. मौके पर मीनाक्षी कुमारी, काजल मुमरू आदि मौजूद थे. इधर काठीकुंड में विद्यालय चले चलाये अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय काठीकुंड में पहले पढ़ाई फिर विदाई पर नाटक प्रस्तुत किया और गीतो व नृत्य के माध्यम से अभियान के उद्वेश्य से अवगत कराया.
मौके पर माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय की टापर ललिता मुमरू को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. साथ ही पुर्व के निबंध कार्यक्रम में सफल प्रथम,द्वितिय व तृतिय प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया. अभियान के तहत नवनामांकित छात्रओ को पहले पढाई फिर विदाई का शपथ दिलाया गया. मौके पर वार्डेन पूनम कुमारी, रेनिता हेंब्रम, राजीव कुमार,हिमांशु, लेखापाल पुष्पलता, पूजा, नंदिता आदि मोजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें