– डीसी ने 25 तक प्रभार देने का दिया आदेशसंवाददाता, दुमकादुमका नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रभारमुक्त करने का आदेश दे दिया है. इस बाबत उपायुक्त के स्तर से पत्र जारी कर दिया गया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दुमका की कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है. यह आदेश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राजस्व संग्रहण में तेजी लाने का हवाला देते हुए किया है. पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को हटाये जाने के बाद से डॉ ज्योति दुमका में 9 दिसंबर 2014 से प्रभार में थे. वे मूल रुप से नगर पंचायत बासुकिनाथ में बतौर कार्यपालक पदाधिकारी पदस्थापित हैं. देवघर नगर निगम में भी सहायक कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी हैं. कार्यपालक दंडाधिकारी को 25 अप्रैल तक प्रभार दे देने का निर्देश दिया गया है.———————-उच्च न्यायालय का फैसला आने तक न हो निर्वाचनदुमका . नगर विकास विभाग से दुमका नगर परिषद् में उपाध्यक्ष विनोद कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में एक नया पत्र डीसी के जांच प्रतिवेदन के अध्ययन के बाद भेजा गया है, जिसमें उच्च न्यायालय में दाखिल किये गये एलपीए में फैसले आने तक उपाध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं कराने का निर्देश दिया गया है. यह पत्र दुमका पहुंच चुका है.
BREAKING NEWS
प्रमुख खबर// हटाये गये कार्यपालक पदाधिकारी/ प्रीतिलता मुर्मू को प्रभार
– डीसी ने 25 तक प्रभार देने का दिया आदेशसंवाददाता, दुमकादुमका नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रभारमुक्त करने का आदेश दे दिया है. इस बाबत उपायुक्त के स्तर से पत्र जारी कर दिया गया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को दुमका की कार्यपालक दंडाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement