अलगाववादियों पर हो राष्ट्र द्रोह का मुकदमाप्रतिनिधि, दुमका कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादी सरगना हाफिज सईद से मिलकर मसरत आलम व अन्य अलगाववादियों द्वारा राष्ट्र द्रोह का झंडा बुलंद करने के विरोध में छात्र चेतना संगठन द्वारा शनिवार को टीन बाजार चौंक पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मो सईद का पुतला फूंका. सीसीएस के कार्यकर्ताओं ने देर शाम विरोध मार्च निकालकर भारत विरोधी नारे लगाने एवं भारत के अभिन्न अंग कश्मीर को पाकिस्तान बताने आदि के विरोध करते हुए मसरत आलम व अन्य अलगाववादियों पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार के गठन होने के बाद से ही मुख्यमंत्री मो सईद का रवैया अलगाववादियों व पाकिस्तानी आतंकवादियों को लेकर बहुत ही लचीला रहा है. यही वजह है कि कश्मीर में राष्ट्र द्रोह नारे लगाये जा रहे हैं और पाकिस्तानी झंडे लहराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वह गंठबंधन की सरकार पर पुनर्विचार करे, क्योंकि पहले राष्ट्रहित जरू री है, ना कि सरकार की मजबूती. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस मुद्दे पर कड़ा रूख अख्तियार नहीं करती है, तो अन्य राज्यों के चुनाव में इसका भारी खमियाजा भुगतना पड़ेगा. मौके पर प्रमुख शिव नारायण कुमार, महासचिव कुणाल कुमार, उदयकांत पांडेय, रीतेश कुमार गुप्ता, सोमनाथ दास, हर्ष दास, प्रेम कुमार, शेखर कुमार, हेमंत कुमार दास, राहुल कुमार, अरविंद केशरी, हेमंत कुमार दास, दुर्गेश झा, नवीन केशरी, सोहन सिंह, संजीव दास आदि मौजूद थे. ……………………..फोटो 18 दुमका सीसीएस पुतला दहन करते सीसीएस के कार्यकर्ता. ……………………..
सीसीएस ने फूंका मुख्यमंत्री मुफ्ती मो सइद का पुतला//
अलगाववादियों पर हो राष्ट्र द्रोह का मुकदमाप्रतिनिधि, दुमका कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर आतंकवादी सरगना हाफिज सईद से मिलकर मसरत आलम व अन्य अलगाववादियों द्वारा राष्ट्र द्रोह का झंडा बुलंद करने के विरोध में छात्र चेतना संगठन द्वारा शनिवार को टीन बाजार चौंक पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मो सईद का पुतला फूंका. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement