कुंडहित : डाक बंगला मैदान में शिक्षक समन्वय समिति की बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से झाप्राशिस के प्रदेश संरक्षक माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सरकार एवं जिला प्रशासन से डटकर मुकाबला करने का निर्णय लिया गया.
श्री महतो ने कहा कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए संघ के सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करना होगा. कहा: विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाया जाता है. सरकार व विभाग खुद नहीं चाहती कि विद्यालय के बच्चों को शिक्षा मिले. शिक्षक सुखेन मान्ना ने कहा कि एक तरफ प्रशासन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करती है, विद्यालयो में 80 फीसदी बच्चों की उपस्थिति की बात करती है लेकिन समय पर बच्चों को किताबें नहीं मिलती है.
शिक्षक के कंधों पर एमडीएम, भवन निर्माण, बीएलओ सहित अन्य ड्यूटी दे रखी है. जिसका समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर शिक्षकों पर कार्रवाई की जाती है. ऐसे में शिक्षक बच्चों को पढ़ायेंगे या रिपोर्ट देंगे. बैठक के बाद समन्वय समिति की प्रखंड इकाई का गठन किया गया. सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक के पद के लिए झामशि संघ से वरुण मंडल एवं झाप्राशिसं से माधव चंद्र महतो को चुना गया. वहीं जिला संयोजक में स्वपन पातर तथा जिला उप संयोजक में कृत्यानंद झा, सुखेन मान्ना, शांतिमय माजी, दुलाल माजी, अशोक दत्ता तथा कृष्णा रजक को बनाया गया है.
सदस्य में खगेंद्र नाथ मंडल, अम्बिका प्रसाद लायक, पार्थ बनर्जी, कानाई लाल मंडल, देवीश्वर सोरेन, रघुनाथ फौजदार, फिलीप सोरेन, क्षेमकरी माल पहाड़िया, प्रभात कुमार माजी, बाबलु भंडारी, ज्योतिष कुंडु, कल्याण दे, ऐमेरेसिया हांसदा, विकास सरकार, मानिक चंद्र मंडल, आनंद प्रसाद सिंह, शिशिर सूत्रधार, संजय बादयकर, कुणाल गिरि, प्रणय कुमार सिंह सहित अन्य शामिल है.