Advertisement
विवाहिता को घर से निकाल पति ने रचाई दूसरी शादी
सरैयाहाट : बेलीढाव की रिंकू देवी को उसके ससुरालवालों ने दहेज में 50 हजार नहीं देने पर प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया और पति की दूसरी शादी भी करा दी. थाना में रिंकू ने अपने पति अनिल यादव, ससुर बालदेव यादव, सास पूजावती देवी, भैसुर अशोक यादव व उसकी पत्नी झलकी देवी, ननद […]
सरैयाहाट : बेलीढाव की रिंकू देवी को उसके ससुरालवालों ने दहेज में 50 हजार नहीं देने पर प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया और पति की दूसरी शादी भी करा दी. थाना में रिंकू ने अपने पति अनिल यादव, ससुर बालदेव यादव, सास पूजावती देवी, भैसुर अशोक यादव व उसकी पत्नी झलकी देवी, ननद मीना देवी व ननदोसी जनार्दन यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाल देने तथा पति की दूसरी शादी करा देने का आरोप लगाया है. रिंकू की शादी 2005 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बेलीढाव के अनिल यादव के साथ हुई थी. 2010 में गौना होकर वह ससुराल गयी थी. कुछ वर्ष पूर्व से उसके ससुराल वाले दहेज में 50 हजार की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं करने पर उक्त आरोपियों ने मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस साल जनवरी माह में उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. जिसके बाद वह अपने पिता के घर कुरमा में रहने लगी. अब उसे खबर मिली कि उसके पति की दूसरी शादी करा दी गयी है. यह सुनकर वह अपने ससुराल गयी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और मारपीट का भगा दिया गया. जिसके बाद वह न्याय की आस में सरैयाहाट थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement