21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा की छात्राओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, दुमका जिले में संचालित सभी दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तकरीबन दो हजार छात्रों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला जेंडर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी ने बताया कि इसके लिए भारत सरकार से प्रत्येक विद्यालय को 20 हजार रुपये स्वीकृति मिली है. इन सभी विद्यालयों में छह महीने तक […]

प्रतिनिधि, दुमका जिले में संचालित सभी दस कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की तकरीबन दो हजार छात्रों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला जेंडर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी ने बताया कि इसके लिए भारत सरकार से प्रत्येक विद्यालय को 20 हजार रुपये स्वीकृति मिली है. इन सभी विद्यालयों में छह महीने तक अक्तूबर से मार्च तक छात्राओं को ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी एवं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के विनोद सिंह दारा, उत्तम कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, विनोद मुर्मू, किशन सिंह आदि द्वारा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये. उन्होंने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की वजह से छात्राओं में जहां एक ओर शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि हुई है, वहीं दूसरी ओर उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि छात्राएंं आये दिन हो रही घटनाओं का भय उनके मन से दूर हो गया है और अब वह किसी भी अप्रिय घटना के समय अपने आप को बचा सकने में सक्षम है. छात्राओं को सौंपी जायेगी सुरक्षा की कमानछात्राओं में मार्शल आर्ट के प्रति जगी उत्साह के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक विद्यालय में प्रशिक्षित ऐसी 15 से 20 बालिकाओं को चयनित किया जायेगा और शारीरिक शिक्षिका के नेतृत्व में विद्यालयवार कस्तूरबा फोर्स का गठन किया जायेगा. जिन्हें चौकीदार के अतिरिक्त विद्यालय विद्यालय सुरक्षा की कमान सौंपी जायेगी. ………………………….फोटो 07 दुमका 08दुमका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रशिक्षण लेती बालिकाएं …………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें