30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात नामजद व 30-40 अज्ञात पर एफआइआर

ट्रक जलाने का मामला दुमका कोर्ट : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक से एक किमी की दूरी पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत से आक्रोशित भीड़ द्वारा 14 ट्रकों को जला दिये जाने के मामले में सात को नामजद तथा 30-40 अज्ञात को आरोपी बनाया […]

ट्रक जलाने का मामला

दुमका कोर्ट : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक से एक किमी की दूरी पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत से आक्रोशित भीड़ द्वारा 14 ट्रकों को जला दिये जाने के मामले में सात को नामजद तथा 30-40 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

जिनपर ट्रकों को जलाने का आरोप है, उनमें पत्ताबाड़ी के समर कुमार दास, बिट्ट गोरायं, नयन कुमार गोरायं, समर केवट, विकास दास, सुनील साह एवं सुमन साह शामिल हैं.

थाना प्रभारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी : रविवार की सुबह हुई इस घटना की सूचना शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी प्लयेर किस्कू को साढे पांच बजे मिल गयी थी.

पत्ताबाड़ी निवासी जयंत कुमार गोरायं की पत्नी प्रभाती गोरांय को एक ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी, जबकि अन्नपूर्णा दास नाम की आंगनबाड़ी सेविका इस हादसे में बाल-बाल बच गयी थी. उसे भी गंभीर चोट आई है तथा मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भरती कराया गया था.

तीन करोड़ का हुआ नुकसान

थाना प्रभारी प्लेयर किस्कू ने प्राथमिकी में कहा है कि इस घटना में 14 ट्रकों के जल जाने से लगभग ढाई-तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग के हवाले किये जाने के बाद ट्रक के चालक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले थे.

इन ट्रकों को किया था आग के हवाले

बीआर 01 जीबी-4557

जेएच021-2133

जेएच02एफ-4415

बीआर08जी-1949

जेएच05वी-7471

बीआर 11एल-3066

जेएच04 इ-6187

बीआर066ए-4763

बी01जीबी-8436

बीआर01जीए-5480

बीआर01जीबी-1817

बीआर29एल-9421

बीआर29जे-7982

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें