रानीश्वर: दुमका के पड़ोसी जिला पश्चिम बंगाल के वीरभूम के पाथरचापुड़ी मेला आज बुधवार से शुरू हो गया़ बांगला पंचांग के चैत महीने के 10 तारीख से यहां प्रतिवर्ष मेला लगता है़ बांगला चैत महीने के 10 चैत को महबूब शाह दाता बाबा की पुण्यतिथि मनायी जाती है. आज से 118 साल पहले बांगला 1298 साल व अंग्रेजी 1892 के 10 चैत महबूब शाह का निधन हुआ था़ पाथरचापुड़ी गांव के पास एक जंगल में दाता बाबा रहते थे़.
वह एक साधक थे़ दूर-दूर तक उनकी ख्याति थी. मान्यता है कि दाता बाबा के पास पहुंचने पर लोगों की मनोकामना पूरी होती है़ ज्ञात हो कि उनकी मजार पर सालों भर हजारों की संख्या में विभिन्न जाति समुदाय के लोग पहुंच कर माथा टेकते हैं़ दस चैत से लगने वाले मेले में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड व अन्य राज्य से तथा बांगला देश से भी लोग पहुंचते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं.