12 अप्रैल तक ऋण जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस होगा दायरप्रतिनिधि, रामगढ़दुमका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा रामगढ़ प्रखंड के धोवा तथा भतोडि़या बी लैंपस में रविवार को ऋण वसूली शिविर लगाया गया. जिसमें रामगढ़ धोवा लैंपस के 40 किसानों से 2 लाख रुपये एवं भतोडि़या बी लैंपस के दो किसानों से 20 हजार रुपये की वसूली की गई. वर्ष 2014-15 में रामगढ़ के धोवा लैंपस में 140 किसानों ने 1,18,200 रुपये ऋण के रूप में प्राप्त हुए. भतोडि़या बी लैंपस कार्यालय रामगढ़ लैंपस की ही शाखा है, इन दोनों को मिला कर कुल 42 किसानों से 2 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई. मौके पर नव निबंधित लैंपस अमड़ापहाड़ी, लतबेरवा व कारूडीह को दुमका के को-ऑपरेटिव बैंक से जोड़ा गया. को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक और सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ऋण लेने के एक वर्ष के अंदर पैसा जमा करने पर सूद में छूट दी जायेगी. जबकि 31 मार्च तक रुपये जमा नहीं करने पर 7 प्रतिशत तक का अधिकतम सूद देना होगा. सहकारिता पदाधिकारी श्री सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 12 अप्रैल तक ऋण जमा नहीं करने वालों पर बैंक द्वारा सर्टिफिकेट केस दायर किया जायेगा. मौके पर सहायक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निर्मल मिश्रा, सहकारी प्रसार पदाधिकारी रितेश कुमार सिन्हा, रामगढ़ लैम्पस के अध्यक्ष सोनालाल हेंब्रम, सहायक प्रबंधक विद्यानंद भगत आदि मौजूद थे. ………………………..फोटो 22 रामगढ़ 1लैम्पस वसूली शिविर में मौजूद पदाधिकारी व अन्य. ………………….
ऋण वसूली शिविर में 2.20 लाख रुपये की हुई वसूली
12 अप्रैल तक ऋण जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस होगा दायरप्रतिनिधि, रामगढ़दुमका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा रामगढ़ प्रखंड के धोवा तथा भतोडि़या बी लैंपस में रविवार को ऋण वसूली शिविर लगाया गया. जिसमें रामगढ़ धोवा लैंपस के 40 किसानों से 2 लाख रुपये एवं भतोडि़या बी लैंपस के दो किसानों से 20 हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement