27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखापाल व जेइ पर हुई कार्रवाई

कुंडहित : डीएसइ सियावर प्रसाद ने कुंडहित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कनीय अभियंता प्रवीण गौरव को कुंडहित से हटाकर जिला मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया. वही रात्रि प्रहरी विकास साहा के जगह दुलाल मंडल को रात्रि प्रहरी बनाया. मंगलवार की रात ओम प्रकाश गांधी व जेइ प्रवीण गौरव शराब के […]

कुंडहित : डीएसइ सियावर प्रसाद ने कुंडहित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कनीय अभियंता प्रवीण गौरव को कुंडहित से हटाकर जिला मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया.

वही रात्रि प्रहरी विकास साहा के जगह दुलाल मंडल को रात्रि प्रहरी बनाया. मंगलवार की रात ओम प्रकाश गांधी जेइ प्रवीण गौरव शराब के नशे में पाया गया था. जिसकी शिकायत उपायुक्त से की गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर डीएसइ श्री प्रसाद ने बुधवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

उन्होंने बीइइओ छविलाल साहा से भी पूछताछ की. मालूम हो कि इसके पूर्व भी लेखापाल श्री गांधी जेइ गौरव के विरुद्ध कई बार कस्तूरबा विद्यालय में आनेजाने की शिकायत मिली थी.

जब उपायुक्त चंद्रशेखर के आदेश से बीती रात बीडीओ श्रीमत सोरेन ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया तो देखा विद्यालय के समीप एक वाहन लगी हुई थी, जिसमें लेखापाल जेइ नशे के हालत में गाड़ी से उतरे. डीएसइ श्री प्रसाद ने विद्यालय की एक शिक्षिका को मामले में संलिप्त पाये जाने पर फटकार लगायी. डीएसइ सियावर प्रसाद ने कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों से अकेले में आवश्यक पूछताछ की.

जब शिक्षिका को बुला कर कुल बच्चियों की संख्या के बारे में पूछा गया तो शिक्षिका नहीं बता पायी. जिस पर डीएसइ ने शिक्षिका संध्यारानी लकड़ा को बाहर निकल जाने का निर्देश दिया. उसके बाद बच्चियों से पढ़ाई के बारे में पूछा तो बच्चियों ने अंगरेजी, गणित विज्ञान के शिक्षक की मांग की. डीएसइ ने बीइइओ तीनों विषयों की शिक्षक नियुक्ति का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें