दुमका : अपनी कथित प्रेमिका के एक के बाद एक डिमांड से परेशान होकर अमृत आनंद शर्मा उर्फ सिंटू नाम के युवक ने होली के दिन जहर खाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली. 30 वर्षीय अमृत उर्फ सिंटू एक दवा व्यवसायी का पुत्र है ,जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरैया गांव में रहता था.
उसके कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उसने अपनी मौत के लिए एक लड़की और उसके द्वारा लगातार किये जाने वाले ब्लैकमेलिंग को जिम्मेदार ठहराया है. मौत से पहले चार पन्नों में उसने जो कुछ लिखा है, उसके मुताबिक एक युवती उससे हमेशा उससे रुपये मांगती रहती थी. रुपये नहीं देने पर झूठे केस में फंसा कर बदनाम कर देने की धमकी देती थी. उसने 18 जनवरी को उस लड़की के बैंक अकाउंट में 5000 रुपये और 26 फरवरी को 2000 रुपये जमा करवाये थे.
लगातार किये जानेवाले डिमांड और मुकदमें में फंसा देने की धमकी से वह आजिज आ गया था. होली की शाम कमरे में जाकर उसने कीटनाशक अमोनियम फास्फेट खा लिया. आनन-फानन में उसे दुमका सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. जहां से उसे तत्काल रेफर कर दिया गया और बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.